छत से गिरकर युवक की मौत

                     अजय कुमार गुप्ता / हमीरपुर                      

मौदहा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंस्ता में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गयी। बुधवार की देर रात गांव के पंचायत भवन में बने शौचालय की छत पर सो रहे मृतक के नीचे गिर जाने पर उसे मौदहा सीएचसी लाया गया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। मृतक उजनेड़ी गांव का रहने वाला बताया गया है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया है।

कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि कामता पाल 29 वर्ष निवासी उजनेड़ी थाना ललपुरा अपने गांव के ही मित्र तेज प्रताप पुत्र मैय्यादीन के साथ भैंसता में तेजप्रताप की ससुराल गया था। बताया गया है कि कामता पाल ने शराब पी रखी थी। वह दोनों रात्रि में पंचायत भवन की छत पर सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे तेज प्रताप के जगने पर देखा कि कामता पाल छत के नीचे गिरकर कराह रहा है। घायल कामता पाल को उपचार हेतु सीएचसी मौदहा लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान