निष्पक्ष चुनाव में बाधक बन रहे हैं पीठासीन अधिकारी

                          एड0 आर0 के0 पाण्डेय                           

           वरिष्ठ हाइकोर्ट अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार             

एक तरफ जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा भागम भाग किया जाता है तमाम सारे जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कमान दी जाती है कि कहीं से भी चुनाव में किसी भी प्रकार की पक्षपात की संभावना न रह जाए और चुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष संपन्न हो तो वहीं पर कुछ जिम्मेदार लोगों / कर्मचारीयों द्वारा निष्पक्षता को तार-तार करते हुए कुछ विशेष लोगों को निजी स्तर पर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है जो की पूरी तरीके से स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए एक धब्बा है ऐसे अधिकारियों पर एवं कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना जिला निर्वाचन अधिकारी का कर्तव्य बन जाता है वरना चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग जाता है। ऐसा ही एक वाक्या प्राथमिक विद्यालय राम हटिया स्थित घोड़ासरा तिवारी जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश के भाग संख्या 213 पर तब देखा गया जब हमारे वरिष्ठ पत्रकार एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर0 के0 पाण्डेय उक्त मतदान स्थल पर पहुंचे। श्री  आर0 के0 पाण्डेय का कहना था कि


--- शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान में पीठासीन आधिकारी बाधक हैं।

रामहटिया, भाग संख्या 213, बस्ती। मतदान को प्रभावित करने को लेकर भाग संख्या 213 के पीठासीन अधिकारी की जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है।

    जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने डीएम बस्ती के ई मेल पर शिकायत करते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय रमहटिया स्थित गोडसरा तिवारी के भाग संख्या 213 के पीठासीन अधिकारी व उनके मातहत द्वारा मतदान को प्रभावित किया जाए रहा है।


1. मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी व अन्य द्वारा अनावश्यक शोर के चिल्लाकर साथ संकेत किए जा रहे हैं।

2. मतदान हेतु EVM गोपनीय नहीं है उसमें वोटिंग करते समय सीधे सामने बैठे पीठासीन अधिकारी बटन दबाते समय देख रहे हैं।

3. तमाम मतदाताओं को पीठासीन अधिकारी सिंबल तक बता रहे हैं।

4. कड़ी धूप में पर्याप्त छाया व जल की व्यवस्था नहीं है।

5. कुछ मतदाताओं के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के आग्रह को ठुकराकर पीठासीन अधिकारी हड़का रहे हैं।

    मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान कराना चुनाव आयोग का दायित्व है।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।