Posts

Showing posts from June, 2023

दहेज की भेंट चढ़ गई एक और बेटी 9 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

Image
पीड़ित की पुत्री की मृत्यु के 9 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा। चौकी से लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट तक परिक्रमा कर चुका है पीड़ित परिवार परंतु नहीं दर्ज हुआ मुकदमा। मुकदमा पंजीकृत ना होने से पीड़ित के पुत्री के ससुराली जन हत्यारों का हौसला बुलंद। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा नारी सुरक्षा सशक्तिकरण अभियान हो रहा हवा हवाई साबित। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर पीड़ित परिवार लगाएगा न्याय की फरियाद। मेहंदी का रंग उतरने से पहले नवविवाहित की उठ गई अर्थी।  रवि कश्यप फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान तथा नारी सुरक्षा सशक्तिकरण अभियान चला रहे हैं तथा उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ घटित हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी अपने-अपने जनपद में महिलाओं के साथ घटना घटित करने वाले दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे उनका यह बयान भले ही उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद में लागू हो रहा हूं किंतु जनपद फतेहपुर में महिलाओं के साथ आए दिन घटना घटित हो रही और जनपद की पुलिस का

कालका प्रसाद ने रक्तदान करके गर्भवती महिला की बचाई जान

Image
अजय गुप्ता रवि सचान जी के आग्रह पर रिलाइफ नर्सिंग होम जमुना पुल में भर्ती कानपुर देहात निवासी पति राजेश कुमार की पत्नी आरती को प्रसव होना था लेकिन खून की कमी होंने के कारण उन्हें प्रसव नही करवाया जा सकता था। जिसपर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य कालका प्रसाद ने अपनी जीवन में 11वीं बार 1 यूनिट A पॉजिटिव रक्तदान करके बचाई जान। बुंदेलखंड रक्तदान समिति कालका प्रसाद को दिल से धन्यवाद करती है।

संगम सेवा समिति के सहयोग से दिव्यांग कन्या का विवाह संपन्न

Image
अजय गुप्ता संगम सेवा समिति ने रचाई बिन पिता की दिव्यांग कन्या (बिटिया) की शादी। गरीब अनाथ असहायों की मदद में जुटी संगम सेवा समिति की टीम। समिति के सहयोग से धूमधाम से सम्पन्न हुआ विवाह हमीरपुर जनपद में गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान परिवार की मदद के लिए संगम सेवा समिति ने परिवार से मिलकर बिटिया की शादी में की मदद।बताते चलें कि हमीरपुर से महज 15 किलोमीटर दूर सुमेरपुर के अमिलिया मुहल्ले में गरीब परिवार की दिव्यांग बेटी लक्ष्मी की शादी में कुछ अड़चने आ रही थीं। लेकिन बिटिया के हाथ पीले हुए तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। संगम सेवा समिति ने बिटिया का विवाह उनके ही घर से हिन्दू रीति रिवाजों के साथ आयोजित कर आशीर्वाद दिया। समिति की ओर से जुटे पदाधिकारियों ने वर व वधू को सुखमय जीवन के आशीर्वाद संग गृहस्थी के सामान भी दान स्वरूप भेंट किए। समिति के सदस्यों ने परिजनों से बातचीत कर बिटिया के लिए चार साड़ियां, द्वारचार कलश सेट, श्रृंगारदानी, बक्शा, बेड, कुर्सी सेट, आटा, चावल, चने की दाल, हरी सब्जियां एवम अन्य घरेलू सामग्री सहित फलफूल खाने की व्यवस्थाओं के साथ साथ दूल्हे राजा का द्वारचार टीका भी समिति

हमीरपुर - 70 में 49 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर, सहायता जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित सूचना एवं विज्ञप्ति के अनुसार आज दिनांक 30.06.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, हमीरपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा०लि० लखनऊ, ब्राइटफ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि० लखनऊ एवं ग्रोफास्ट आरोनिक कायमण्ड प्रा०लि० लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज आयोजित मेले में कुल 70 अभार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु कुल 49 अभ्यर्थियों का साक्षात्कारोपरान्त चयन किया गया। प्रतिभागी कम्पनी शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा०लि० लखनऊ 09 एवं ब्राइटफ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बलस एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि०, लखनऊ 36 ग्रोफास्ट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा०लि० लखनऊ द्वारा 05 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।

आधार पंजीकरण / अपडेशन हेतु तहसीलों/ ब्लॉकों में लगाए जाएंगे कैंप

Image
  अजय गुप्ता हमीरपुर  30 जून 2023जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक  में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण  द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में तहसीलवार / विकासखण्डवार आधार पंजीकरण / अपडेशन हेतु सी०एस०सी० ई-गवर्नेस द्वारा कैम्प का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक  किया जाएगा ।इसके लिए तहसील हमीरपुर में 3 जुलाई से 9 जुलाई तक, तहसील मौदहा में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ,राठ में 17 जुलाई से 23 जुलाई तक ,सरीला में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक, विकासखंड सुमेरपुर में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक, कुरारा में 7 अगस्त से 13 अगस्त तक तथा विकासखंड मुस्करा में 14 अगस्त से 20 अगस्त तक आधार पंजीकरण एवं अपडेशन कैंप लगाया जाएगा ।कैंप के आयोजन हेतु सीएससी ई गवर्नेंस के प्रतिनिधि को संबंधित एसडीएम,तहसीलदार द्वारा तहसील परिसर तथा बीडीओ द्वारा विकासखंड परिसर में व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। इस संबंध में समस्त एसडीएम तहसीलदार व बीडीओ को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि इन कार्यक्रमों के अनुसार आधार कैम्प के आयोजन हेतु तहसील, विकासखंड परिसर में स्थान उपलब्ध कराते हुए आवश्यक व्यवस्था कराएंगे।

भू माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर "प्रधानमंत्री आवास"

Image
  मुख्यमंत्री ने भूमाफिया के अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित 76 आवासों का किया लोकार्पण, लाभार्थिंयों से किया संवाद   मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थिंयों को सौंपी आवास की चाबी तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थिंयों को किया चेक का वितरण   मुख्यमंत्री जी ने 768 करोड़ रूपये लागत की 226 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास   मुख्यमंत्री जी ने 10 हजार लोगो की क्षमता वाले एक कन्वंेसन सेंटर बनाये जाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को जमीन का चिन्हाॅकन करने तथा डीपीआर बनाये जाने के लिए कहा बिना किसी भेदभाव के केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है महाकुम्भ-2025 का और भी भव्य, दिव्य रूप से किया जायेगा आयोजन- मुख्यमंत्री गणेश प्रसाद द्विवेदी ब्यूरो  प्रयागराज प्रयागराज।मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लूकरगंज, प्रयागराज में भूमाफिया के अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित 76 आवासों का बटन दबाकर ल

9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष ने जहानाबाद मे किया जनसंपर्क

Image
राजा अवस्थी जहानाबाद (फतेहपुर) भारतीय जनता पार्टी की 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजना के तहत भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने जहानाबाद की प्रमुख संभ्रांत लोगों के घर घर जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से समस्याएं सुनी और  निराकरण कराने का आश्वासन दिया।  इस दौरान महेश कुमार चौरसिया सभासद राम सजीवन गौड़ संतोष गुप्ता रविंद्र नाथ पांडे शिव कुमार त्रिवेदी बदन सिंह संतोष कुमार श्याम बाबू लायक सिंह अमर सिंह डॉक्टर  सनत गुप्ता अभय पटेल विद्यासागर सोनकर सतीश गुप्ता आदि लोग रहे।

फूलपुर - अधिवक्ता की पुत्र वधू के निधन पर शोक

Image
गणेश द्विवेदी फूलपुर। तहसील में प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सिंह की पुत्र वधू की आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने शोकसभा करके मृतक की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा और शंकर सिंह के परिवार को इस संकट की घड़ी में धैर्य और साहस से काम लेने की प्रार्थना की गई। शोक सभा में अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

भारी बारिश के चलते विद्युत व्यवस्था हुई धड़ाम

Image
गणेश द्विवेदी फूलपुर। फूलपुर के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश से पेड़ भी धराशाई हुए। मैलहन गांव का खंसार विद्युत उपकेंद्र बृहस्पतिवार शुक्रवार की आधी रात से बंद पड़ा है। मैलहन की एचटी लाइन पर गिरा पेड़ 16 घंटे बीत जाने पर भी हटाया नहीं जा सका। जिससे लोगों को पेयजल की घोर किल्लत झेलनी पड़ी। बता दें कि विभाग द्वारा बरसात से पहले ही ट्री कटिंग कराई जाती है। जिसका फंड सरकार के यहां से अलग एलाट किया जाता है। परंतु अब ग्रामीण क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे पूरी बरसात तक लोगों को ब्रेकडाउन का दंस झेलना पड़ेगा।

एक ही रात में फूलपुर क्षेत्र के कई गांव जलमग्न

Image
  गणेश द्विवेदी फूलपुर। तहसील अंतर्गत फूलपुर के आसपास उत्तरी क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों जो बरुणा नदी के किनारे स्थित है। कोडापुर, मिश्रापुर, लतीफपुर, सौरहा, मैलहन,कोनार, मैलवन, अगहुआ, खंसार आदि में बीती रात एवं शुक्रवार दिन में भारी बरसात से गड़ही पोखरा तो भर गए खेतों में मेड तोड़ पानी बह रहा है। कई वर्षों के बाद इस तरह की बरसात देखने को मिली जिसमें रातों-रात पूरा इलाका लबालब भरा नजर आया। किसान अपनी किसानी हेतु पूर्णरूपेण तैयार है धान की नर्सरी तैयार है पानी थोड़ा कम हो तो खेतों में धान लगाना शुरू हो जाएगा। इतनी बरसात के बाद भी उमस जोरों पर है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता की जांच के लिए पीएचसी जैतवार डीह का चयन

Image
  गणेश द्विवेदी प्रदेश में प्रथम आने पर 1 लाख 70 हजार का मिलेगा इनाम सोरांव, प्रयागराज राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण के तहत 5 जुलाई को जैतवार डीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच करने राष्ट्रीय स्तर की टीम पहुंचेगी। गुणवत्ता में प्रथम स्थान पाने पर जैतवार डीह को 1 लाख 70 हजार का इनाम भी मिलेगा।  केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं को देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर सुविधाओं को मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। इन केंद्रों पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिल रहा है कि नहीं इसकी जांच के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 5 जुलाई को पटना और जयपुर की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतवार डीह पहुंचेगी। जहां स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई व स्टाफ समेत मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की पूरी तरह जांच करेगी। टीम का केंद्र बिंदु मरीजों को प्राथमिक स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की जांच करना है। टीम जितने भी स्वास्थ्य केंद्र की जांच करेगी उनको एक नंबरिंग सिस्टम से डिवाइ

नौ लाख से बनी इंटरलॉकिंग पहली बारिश में ध्वस्त

Image
गणेश द्विवेदी 200 मीटर इंटरलॉकिंग कई जगह से उखड़ी सोरांव, प्रयागराज 50 घरों के आने जाने का रास्ता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। प्रमुख निधि से 9 लाख की लागत से बनी इंटरलॉकिंग पहली बारिश में ही उखड़ गई, जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है इससे मोहल्ले में काफी रोष व्याप्त है। प्रदेश सरकार कितना भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश करें लेकिन आम जनमानस को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है। लगभग 50 घरों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग मात्र 6 महीने में ही बह गई। हालात यह है कि कई स्थानों से इंटरलॉकिंग के किनारे उखड़ गए हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे उसे सटा सोरांव ग्राम सभा का कोठारी मोहल्ला मुख्य मार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर है। मुख्य मार्ग से अपने घरों में जाने के लिए लोगों को कच्चे रास्ते पर जाना पड़ता था। जिसके चलते ब्लाक प्रमुख प्रदीप पासी ने जनवरी माह में प्रस्ताव पारित कर 9 लाख की लागत से 200 मीटर का इंटरलॉकिंग का काम कराया। इंटरलॉकिंग का निर्माण होने पर आने जाने में सहूलियत हुई तो लोगों को

कोड़ापुर में ग्राम चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं पर हुई चर्चा

Image
गणेश द्विवेदी फूलपुर। ग्राम पंचायत सचिवालय कोड़ापुर में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी फूलपुर की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे शासन की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा उसका समाधान किया गया। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी फूलपुर हनुमान प्रसाद वर्मा ने कोड़ापुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किए इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा की ग्राम चौपाल गांव की पुरानी व्यवस्था है जहां ग्रामीण एक साथ बैठ कर गांव की समस्याओं पर चर्चा करके उसका निदान करते थे उसी को सरकार ने पहल करते हुए ग्राम चौपाल के जरिए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों के बीच बैठ कर उनसे गांव के विकास के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की योजनाएं राज्य वित्त,केंद्र वित्त के साथ मनरेगा ,जल जीवन मिशन सार्वजनिक शौचालय के साथ नाली,खड़ंजा,इंटर लाकिंग,मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना पर विस्तार पूर्वक जानकारियां देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुने तथा हर समस्या पर उसक

बी. एस .ए. प्रयागराज द्वारा नवनिर्मित कक्षा- कक्षों का उद्घाटन

Image
गणेश द्विवेदी धनैचा-मलखानपुर (हनुमानगंज) स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल (सी.बी.एस.ई. से संबद्ध) में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का उद्घाटन माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी (बी.एस.ए.) प्रयागराज, श्री प्रवीण कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में बी.एस.ए. महोदय के आगमन पर विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे.पी.एन. मिश्रा, निदेशक डॉ. गिरीश कुमार पांडे ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। बी.एस.ए ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की सुदूर ग्रामीण आंचल में ऐसे नवोन्मेषी उच्चकोटि के शैक्षिक एवं भौतिक परिवेश वाले विद्यालय की स्थापना निश्चय ही प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि साज-सज्जा एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वथा उपयोगी शैक्षणिक समग्री, स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय की उपलब्धता विद्यालय की उत्कृष्टता को दर्शाती है। इस अवसर पर श्री शशिकांत मिश्रा, श्री अमित शुक्ला, डाॅ. अरुणेश त्रिपाठी, श्री अनुपम वर्मा, श्रीमती ममता पांडे,अदिति सिंह  विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं अन्य प्रबुद्ध गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थति ने कार्यक्रम क

डॉ अशोक कुमार बने फतेहपुर के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Image
फतेहपुर सहित 18 जनपदों के बदले सीएमओ राजा अवस्थी  यूपी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने बीती रात प्रदेश के अठारह जनपदों में ट्रांसफर किए हैं जिसमें फतेहपुर जनपद भी शामिल हैं. सूची के अनुसार। डॉ0 अशोक कुमार को फतेहपुर जनपद का नया सीएमओ बनाया गया है वो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के पद पर कार्यरत थे। डा० गीतम सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, हमीरपुर छिबरामऊ कन्नौज को जनपद हमीरपुर सीएमओ बनाया गया है। डा० रोहतास कुमार सीएमएस मेडिकल कॉलेज महिला चिकित्सालय हरदोई को सीएमओ हरदोई की नई जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. अश्वनी कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र को भी सीएमओ सोनभद्र बनाया गया है। डा० सुशील कुमार वर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता, एम०एम०जी० जिला चिकित्सालय गाजियाबाद को सीएमओ औरेया के पद भेजा गया है। डा० महावीर सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय हाथरस को बागपत का सीएमओ बनाया गया है। डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल गोंडा से सीएमओ मैनपुरी बनाया गया है। डॉक्टर संजय जैन वरिष्ठ परा

आशीष ने रक्तदान करके बचाई पीड़िता की जान

Image
अजय गुप्ता जिला अस्पताल में भर्ती परसेड़ा निवासी पति अतुल की पत्नी दीपा की तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें खून की कमी हो गई ।जिसपर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से आशीष ने 1 यूनिट O पॉजिटिव रक्तदान करके बचाई जान। बुंदेलखंड रक्तदान समिति आशीष को दिल से धन्यवाद करती हैं।

संगम सेवा समिति ने रचाई बिन पिता की दिव्यांग कन्या (बिटिया) की शादी

Image
  अजय गुप्ता गरीब अनाथ असहायों की मदद में जुटी संगम सेवा समिति की टीम। समिति के सहयोग से धूमधाम से सम्पन्न हुआ विवाह। हमीरपुर जनपद में गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान परिवार की मदद के लिए संगम सेवा समिति ने परिवार से मिलकर बिटिया की शादी में की मदद।बताते चलें कि हमीरपुर से महज 15 किलोमीटर दूर सुमेरपुर के अमिलिया मुहल्ले में गरीब परिवार की दिव्यांग बेटी लक्ष्मी की शादी में कुछ अड़चने आ रही थीं। लेकिन बिटिया के हाथ पीले हुए तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। संगम सेवा समिति ने बिटिया का विवाह उनके ही घर से हिन्दू रीति रिवाजों के साथ आयोजित कर आशीर्वाद दिया। समिति की ओर से जुटे पदाधिकारियों ने वर व वधू को सुखमय जीवन के आशीर्वाद संग गृहस्थी के सामान भी दान स्वरूप भेंट किए। समिति के सदस्यों ने परिजनों से बातचीत कर बिटिया के लिए चार साड़ियां, द्वारचार कलश सेट, श्रृंगारदानी, बक्शा, बेड, कुर्सी सेट, आटा, चावल, चने की दाल, हरी सब्जियां एवम अन्य घरेलू सामग्री सहित फलफूल खाने की व्यवस्थाओं के साथ साथ दूल्हे राजा का द्वारचार टीका भी समिति के सदस्य इन्द्रपाल ने 2100₹ से किया। वही बिटिया के दरवाज़े आई बरात

विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज सकुशल संपन्न, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर, नगर के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई खालेपुरा में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहा वहीं दूसरी तरफ ईदगाह में पुलिस बल सक्रिय दिखा इसी क्रम में सदर कोतवाली के सभी मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखे और पुलिस बल मौजूद रहा।

कोतवाली पुलिस ने भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा व अपर जिलाधिकारी द्वारा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्ण मोहन पाण्डेय सहित ईद-उल-अज़हा के मौके पर ईदगाह का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

इस्लाम में हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल करने का नाम है ईद ए क़ुरबॉ

Image
गणेश द्विवेदी प्रयागराज।ईदगाह सहित शहर भर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में अदा की गई ईदुल अज़हा की विशेष नमाज़। फजिर की नमाज़ के बाद से ईद उल अज़हा की नमाज़ के बाद देर शाम तक बारगाहे खुदावन्दी में दी जाती रही दुम्बों और बकरों की क़ुरबानी प्रयागराज ।बक़रीद यानी ईद-उल-अज़हा का पर्व हज़रत इब्राहीम के देखे ख्वाब की तामील को अमली जामा पहनाते हुए आज अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ शान्ति व सदभाव में मनाया गया। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार प्रातः 6 बजे से 10 :30 बजे तक ईदगाह सहित शहर भर की मस्जिदों इबादतगाहों और घरों में ईद उल अज़हा की खास नमाज़ ओलमा की क़यादत में अदा की गई।ईदगाह ,चौक जामा मस्जिद ,चक ज़ीरो रोड शिया जामा मस्जिद ,रौशन बाग़ शाह वसी उल्ला मस्जिद ,करैली बीबी खदीजा मस्जिद , बख्शी बाज़ार मस्जिद क़ाज़ी साहब ,दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद ,अटाला व रसूलपुर की बड़ी मस्जिद , दायरा शाह अजमल की मस्जिद ए नूर ,बैदन टोला ,सियाहमुर्ग़ ,धोबी घाट की हरी मस्जिद करैली लेबर चौराहे की मस्जिद ए मोहम्मदी, दरियाबाद की इमाम रज़ा मस्जिद , बैतुस्सलात ,मुसल्ला ए ज़ीशान, इबादतखाना,म

ईदगाह में हिंसाग्रस्त मणिपुर के लिए मांगी गई दुआ

Image
गणेश द्विवेदी प्रयागराज आज ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाह में कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला के नेतृत्व में नमाजियों ने मणिपुर में सांप्रदायिक दंगे में जल रहा है। वहां पर अमन शांति कायम हो इसके लिए दुआ मांगी गई इरशाद उल्ला ने कहा मणिपुर मे सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है। करीब दो महीने से जल रहे वहां समाधान की जरूरत है ताकि वहां शांति बहाल हो सके। मणिपुर में अब तक सैकड़ों जाने जा चुकी हैं धू धू जल रहा है  हालत लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं।

सिविल डिफेंस की पूरी टीम ने ईद उल अजहा की सकुशल नमाज अदा कराई

Image
  गणेश द्विवेदी प्रयागराज आज ईद उल अजहा बकरीद के पर्व पर प्रातः7 बजे से डिविजन चौक में सभी मस्जिदों पर नमाज अदाकराई गई विशेष तौर पर ईद गाह चौक जामा मस्जिद शिया जामा मस्जिद, बहादुर गंज,हटिया, जामा मस्जिद के सामने उप पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कमिशनर, डिप्टी कॉमिशनर, जिलाधिकारी प्रयागराज, अतिरिक्त जिलाधकारी, डिप्टी कमिश्नर, सिटी मजिस्ट्रेट, के साथ सिविल डिफेंस के उपसंचालक, चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन महेंद्र सक्सेना, रौनक गुप्ता आदि अधिकारी की मौजूदगी में वार्डनो ने पूरी तरह मुस्तैद होकर शासन प्रशासन का पूरा सहयोग किया और ईद- उल-अज़हा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न कराया ।डिविजन चौक के डिप्टी डिविजनल वार्डन मनी मेहरा, ICO मो0 याकूब,ICO कमलेश श्रीवास्तव , प्रवीण अग्रवाल , आशीष टंडन,राकेश मेहरोत्रा वार्डनो के सहयोग के लिए उपस्थित थे।पोस्ट 2 के मो0 सरताज पोस्ट 3 के निलेश मिश्रा , सेक्टर वार्डन रजनीश गुप्ता पोस्ट 4 के अमित वर्मा , सेक्टर वार्डन मनीष कुमार। पोस्ट 5 के डिप्टी पोस्ट वार्डन संदीप मिश्रा,यथार्थ शिवपुरी, पोस्ट 9 से सेक्टर वार्डन मनोज गौड़ पोस्ट 10 के जावेद अख्तर  आदि वार्डन तत्पर्यता के साथनम

फूलपुर क्षेत्र में ईदुल अजहा का त्यौहार सकुशल संपन्न

Image
गणेश द्विवेदी फूलपुर। अल्लाह के प्यारे नबी हजरत इब्राहिम अ0 स0 वा उनके लख्ते जिगर हजरत इस्माईल अ0 स0 की सुन्नत ईदे कुर्बान ईदुल अजहा फूलपुर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं परंपरागत ढंग से अदा की गई। सुबह 7 बजे से मस्जिदों में दो रकात नमाज अदा की गई। उसके बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए निश्चित कुर्बानगाहो की ओर कूच किया। कुछ लोगों ने बकरे भेड़ की कुर्बानी अपने घरों पर की तो कुछ लोग बड़े पशुओं जो गैर प्रतिबंधित थे उनकी कुर्बानी निर्धारित स्लाटर हाउसो में किए। इस्लामी नियमों के अनुसार बकरा भेड़ दुम्बा पर एक फर्द की कुर्बानी के हुक्म दिए गए हैं। वही बड़े पशुओं पर 7 लोगों के नाम से कुर्बानी की जाती है। क्षेत्र के फूलपुर कस्बा, भंभई हुसामगंज, कोनार गांव में निर्धारित कुर्बानगाहो पर कुर्बानी की रस्म अदा की गई। तीन दिवसीय यह कुर्बानी शनिवार शाम तक चलेगी। फूलपुर ईदगाह सिकंदरा रोड पर सड़क पर नमाज ना अदा हो इसलिए एसीपी मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी यशपाल सिंह कई उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज दुर्गेश राय आदि ईदगाह पर डटे रहे। जबकि हल्का दो में सुनील कुमार एवं राममिलन यादव हल्का 3 में मोनिस

सौहार्द पूर्वक मनाया गया बलिदान का त्यौहार

Image
  गणेश द्विवेदी बहरिया  प्रयागराज  बहरिया विकास खंड में बड़े ही सौहार्द पूर्वक बलिदान का पर्व मनाया गया। बृहस्पतिवार सुबह इलाके की ईदगाह पर ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गई सिकंदरा स्थित ईदगाह पर सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की गई जहां पर हाफिज शहादत हुसैन ने बकरीद की फजीलत का बयान फरमाया कस्बा स्थित ईदगाह पर शीतलपुर , बलीपुर ,कलीपुर , बकसेडा, रैदैपुर,अहिराई    बड़ोखर आदि गांव के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की इसी प्रकार बहरिया, सरायगनी  अभईपुर, सोनबरसा बस्ती का पूरा जुगनीडीह , खगिया, सिसई सिपाह, बुआपुर, नसरतपुर, शाहजी का तकिया, हसनपुर, बाबूगंज , कपसा, करनाईपुर महापुरा ,राजेपुर अतनपुर  आदि गांव में बड़े ही उत्साह के साथ बकरीद मनाया गया।  थानाध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बहरिया थाना क्षेत्र मे शांतिपूर्ण ढ़ग से लोगों ने त्यौहार मनाया इस दौरान लोगों ने सत्रह जगह नमाज पढ़ी ।  

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Image
  गणेश द्विवेदी बहरिया / प्रयागराज  बृहस्पतिवार को तेजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर संपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा और सुसासन के 9 वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र वासियों में हर्ष का महौल रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो उत्सुकता पूर्वक लोगों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा उपलब्धियों को लोगों के बीच में बताया । कार्यक्रम की अध्य्क्षता  मण्डल अध्यक्ष बहरिया बसंत लाल पटेल ने किया। कार्यक्रम में गंगापार जिला मंत्री संगीता पटेल, विमलेश पटेल, मण्डल महामंत्री बहरिया विक्रम सिंह प्रजापति,अरुण पटेल,रवि सोनी,राधेश्याम पटेल के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

जरा संभल कर चले रोड में गड्ढे नहीं, गड्ढे में रोड है

Image
गणेश द्विवेदी उत्तराव / प्रयागराज। बरसात का मौसम चल रहा है लेकिन अभी ठीक से बरसात शुरू भी नहीं हुई है की सड़क पर गड्ढे  ही गड्ढे नजर आ रहे है। लोगो का चलना  दुस्वार हो गया है। आप को बताते चले की उत्तरप्रदेश सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़क की बात करती है लेकिन आज भी सड़क पर गड्ढे ही  गड्ढे नजर आ रहे है।गहरे गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीर को बहुत बड़ी दिक्क़त का समाना करना पड़ रहा है। कई बार आनेजाने वाले राहगीर गिरकर चोटहिल भी हो गये है  बारीभीट उत्तराव  से प्यागीपुर होते हुए भदवा मोड़ तक सड़क सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है। और मदारीपुर से महारूपुर हाईवे सर्विस रोड तक गड्ढे ही नजर आते है।वहीं ग्रामीणों ने बताया को कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार लोगो को की गयी लेकिन सड़क पर कोई ध्यान नहीं गया। जिससे ग्रामीणों में भरो आक्रोश है।

बीच सड़क पर गडा खंभा दे रहा है मौत को दावत।

Image
 गणेश द्विवेदी बहरिया / प्रयागराज, विकासखंड बहरिया के ग्राम सभा कहली, तेजपुर, बेनीपुर नहर की पटरी पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनी पक्की रोड़ पर बीचोबीच विद्युत विभाग द्वारा खंभा गाडकर गांव में विद्युत सप्लाई दी गई है। रात में उस रोड़ पर चलने वाले वाहनों को मौत का दावत दे रही है। जिससे रोड़ से आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को रोड़ पर गडे खंभे को हटवाने की मांग की है।

दबंगों ने इंटरलॉकिंग उखाड़ कर खड़ा किया पिलर

Image
 गणेश द्विवेदी  ★ ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से की शिकायत बहरिया : प्रयागराज। स्थानीय थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में दबंगों ने इंटरलॉकिंग को उखाड़ करके अपना पिलर खड़ा लिया। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष बहरिया से करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सातनपुर के ग्राम प्रधान राम कैलाश पटेल और ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष बहरिया को दिए शिकायती पत्र के अनुसार गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा इंटरलॉकिंग को उखाड़ दिया गया और अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के लिए यही एकमात्र रास्ता आवागमन के लिए है। जिस पर दबंगों ने पिलर को खड़ा करके अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की शिकायत पर थानाध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह ने दबंगों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

अकीदत से मनाई गई ईद उल अजहा: नमाज़ के बाद कुर्बानियों का सिलसिला हुआ जारी

Image
  संवाददाता अदनान खान  सिरौली। ईद उल अजहा के मौके पर शिवपुरी, केसरपुर, कल्यानपुर, पल्था, जंगबाजपुर, शाहबाजपुर, हरदासपुर, दस्तमपुर समेत सिरौली क्षेत्र के दर्जनों गांवों की ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर ईद उल फितर का त्यौहार अकीदत से मनाया गया। सिरौली ईदगाह में 9:00 बजे, प्यास ईदगाह में 8:00 बजे तो वहीं नगर की दीगर मस्जिदों में मुख्तसर वक्तों पर ईद उल अजहा की नमाज अदा होने के बाद‌ मुल्क में अमन-चैन कायम रहने के अलावा बहुत सी दुआएं मांगी गई। सभी ने एक दूसरे से गले लग व मुसाफा कर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। बता दें ईद उल अजहा को (ईद उल अदहा, जुहा) व बकरा ईद जैसे नामों से भी जाना जाता है। ईद की नमाज के बाद कुर्बानियों का सिलसिला जारी हुआ जो तीन दिन तक जारी रहेगा। बता दें इस ईद पर हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत पर अमल करते हुए (हज़रत इब्राहीम और हज़रत इस्माईल अलैहिस्सलाम की याद में) कुर्बानी की जाती है। और कुर्बानी करने का काफी खास महत्व है। मुहम्मद साहब भी कुर्बानी किया करते थे इस लिए कुर्बानी को मुहम्मद साहब की भी सुन्नत माना जाता है।   कुर्बानी के बाद अधिकतर जगहों पर सफाई पर वि

डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने दिव्यांगों को दी राशन गारंटी

Image
 आसिफ रजा आज दिनाँक 29/6/23 प्रातः 6 बजे सुरेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छेदीलाल निवासी ग्राम आबूमोहम्मदपुर बनरसी के दो पुत्र संदीप उम्र 28 व ननकू उम्र 26 जो कि 70% दिव्यांग है और अपना दैनिककार्य भी स्वयं कर पाने में असमर्थ हैं दोनों की हाइट सिर्फ 1.5 फिट है और आर्थिक तंगी में है। इस सूचना पर सहृदय डॉ अनुराग श्रीवास्तव को उक्त लोगों से मिलने की और कुछ सहायता करने की जिज्ञासा हुई जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मां का स्वर्गवास बच्चों के जन्म के 2 वर्ष बाद ही हो गया था,पिता छेदीलाल बच्चों की देखरेख के कारण जीवनयापन हेतु कुछ कार्य भी नहीं कर पाते इसलिए बच्चों को सड़क किनारे बैठाकर गांव में लोगों की बकरियां चराते हैं और बच्चों को मार्ग में आने जाने वाले वाहन स्वामी कुछ पैसे दे देते हैं जिससे बमुश्किल जीवनयापन हो रहा है उन्हें सहयोग की आवश्यकता थी जिस पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा स्वयं उनके गांव जाकर खाद्य सामग्री(आटा, दाल, चावल,तेल,हल्दी,धनिया,मिर्च,नमक,बिस्कुट,रस्क,दालमोट)कपड़े एव

बकरीद के मौके पर दैनिक भारत मंजरी के संपादक मंडल की तरफ से भारत मंजरी परिवार के साथ देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की है

Image
  भारत वसुधैव कुटुंबकम की सोच वाला सशक्त राष्ट्र है यहां पर विविध संस्कृति और भाषा भासी लोगों का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलता है इसीलिए तो हमारा देश "अनेकता में एकता" की भावना रखता है जो हमारे चहुमुखी विकास और सशक्त भारत का प्रतीक है। आज देश में इस्लाम के अनुयायियों यानी कि हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है कुर्बानी के इस मुकद्दस मौके पर हम अपने देश और विश्व के सबसे बड़ी आबादी वाले राष्ट्र तथा विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र का निवासी होने पर फक्र महसूस करते हैं और भारत मंजरी परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ देशवासियों को भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं इस उम्मीद के साथ की बिना किसी लालच के अपनों की भलाई देश की भलाई के लिए अपनी प्यारी से प्यारी चीज को देश हित में कुर्बान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। हमारे आजादी के दीवानों की कुर्बानी ने ही आज हमें एक आजाद माहौल दिया है और उन्हीं के कुर्बानी की वजह से आज हम आजाद भारत के आज़ाद वातावरण में सांस ले रहे हैं हमें उनकी कुर्बानी का भी सदैव ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारी एकता अखंडता और देशभक्ति सदैव कायम रह

1 ईंट 1 रूपए का पीडब्ल्यूएस शिक्षालय विश्व की अद्वितीय महाक्रांतिकारी सामाजिक शैक्षिक योजना

Image
  एड0 आर0 के0 पाण्डेय ★ सभी दानदाता पंजीकृत सम्मानित सदस्य। ★ निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा। ★ श्रीराम जन्मभूमि दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था। प्रयागराज/अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के समीप परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय विश्व की अद्वितीय महाक्रांतिकारी सामाजिक शैक्षिक योजना है जिसमें मानव मात्र की सेवा के साथ समाज में शत प्रतिशत साक्षरता व समाज कल्याण की भावना सन्निहित है।    उपरोक्त बातें आज अयोध्या में जन सम्पर्क अभियान के दौरान बताते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर0 के0 पाण्डेय एडवोकेट ने इस शिक्षालय के विशेष तीन सूत्रीय कार्य योजना में बताया कि इस शिक्षालय निर्माण के सभी दानदाता इसके पंजीकृत सम्मानित सदस्य होंगे तथा इसमें आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कल का दिन हो सकता है भारी

Image
राजा  Really फतेहपुर बेटी का सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या एक जघन्य अपराध है परंतु इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है -  वीरेंद्र पांडेय प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद फतेहपुर उत्तर प्रदेश हिंदू बेटी के बलात्कार के बाद हत्या को गंभीरता से लेते हुए विश्व हिंदू परिषद ने इस प्रकरण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि कोई भी एक व्यक्ति इतनी आसानी से बलात्कार करके हत्या को अंजाम नहीं दे सकता अतः इसमें एक से अधिक लोग शामिल हैं और यह मामला बलात्कार करना हो कर सामूहिक बलात्कार का है विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि हमें लगता है कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन उदासीनता बरत रहा है जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी सूचना मुख्यमंत्री को प्रेषित की जा रही है अब इस धरने ने व्यापक रूप धारण कर लिया है क्योंकि इस धरने में अब बजरंग दल व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ-सथ कई हिंदू संगठन संघर्ष का आह्वान कर चुके हैं और एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ने का मन बना चुके हैं जिससे जिला प्रशासन बैकफुट पर आ

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान गौरव भदौरिया ने रक्तदान करके बचाई किशोरी की जान

Image
अजय गुप्ता जिला अस्पताल में भर्ती सुमेरपुर निवासी पिता स्व. रमेश की 17 वर्षीय पुत्री निधी की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे खून की कमी हो गई । जिसपर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य गौरव भदौरिया ने 1 यूनिट B पॉजिटिव रक्तदान करके बचाई जान। बुंदेलखंड रक्तदान समिति गौरव भदौरिया को दिल से धन्यवाद करती हैं।

एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं निस्तारण के दिए निर्देश

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद से आये हुये समस्त फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही/निस्तारण किए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
अजय गुप्ता हमीरपुर/28 जून 2023 श्रीमती गीतांजलि गर्ग अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 28.06.2023 को ग्राम हेलापुर जिला हमीरपुर में एन०जी०ओ० जन साहस जिला संचालक शिवराम चौबे के साथ सयुंक्त रूप से ग्राम पंचायत में महिलाओं के अधिकार एंव सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग द्वारा महिलाओं को अपने अधिकार एवं सर्वाइलक कैंसर के बारे में जागरूक किया गया साथ ही सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचने के लिये टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी लिपिक मो0 असलम, व कल्याण सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक सुमित कुमार उपस्थित रहें।

सिरौली अलीगंज मार्ग पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: बाइक सवार की मौत

Image
संवाददाता अदनान खान   सिरौली। अलीगंज सिरौली मार्ग पिपलिया मोड़ पर अलीगंज की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी दी टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  जानकारी के मुताबिक गांव पिपलिया उपराला निवासी प्रदीप सिंह पुत्र ओमकार सिंह प्लेटिना बाइक पर सवार होकर गुलड़िया की ओर से अपने गांव पिपलिया आ रहा था तभी गांव में घुसते ही मोड़ पर अलीगंज की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पिछे से जोरदार टक्कर मार दी बता दें टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक का सर व एक पैर बुरी तरह कुचल गया जिसके कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेजा। वहीं घटना स्थल से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया जिसे थाना सिरौली पर बैरियर लगाकर पकड़ कर ट्रक कब्जे में ले चालक को गिरफ्तार किया।

सांसद के साथ ग्रामीणों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Image
गणेश द्विवेदी  फूलपुर। फूलपुर विकास खंड के गगौर गांव में मंगलवार को भदोही क्षेत्र के सांसद रमेश चंद बिंद ने गगौर के पंचायत भवन पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के संदेश को सुने साथ ही साथ ग्रामीणों ने सासंद को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की तो सांसद ने सभी की शिकायते सुनने के बाद जल्द ही निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा नेता सुरेश चंद विश्वकर्मा,चंद्रजीत यादव,प्रधान गूंजा गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,योगेंद्र भारतीय, पंधारी लाल सरोज,नूरुद्दीन उर्फ बबलू,हरिश्चंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।