जरा संभल कर चले रोड में गड्ढे नहीं, गड्ढे में रोड है

गणेश द्विवेदी

उत्तराव / प्रयागराज। बरसात का मौसम चल रहा है लेकिन अभी ठीक से बरसात शुरू भी नहीं हुई है की सड़क पर गड्ढे  ही गड्ढे नजर आ रहे है। लोगो का चलना  दुस्वार हो गया है। आप को बताते चले की उत्तरप्रदेश सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़क की बात करती है लेकिन आज भी सड़क पर गड्ढे ही  गड्ढे नजर आ रहे है।गहरे गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीर को बहुत बड़ी दिक्क़त का समाना करना पड़ रहा है। कई बार आनेजाने वाले राहगीर गिरकर चोटहिल भी हो गये है  बारीभीट उत्तराव  से प्यागीपुर होते हुए भदवा मोड़ तक सड़क सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है। और मदारीपुर से महारूपुर हाईवे सर्विस रोड तक गड्ढे ही नजर आते है।वहीं ग्रामीणों ने बताया को कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार लोगो को की गयी लेकिन सड़क पर कोई ध्यान नहीं गया। जिससे ग्रामीणों में भरो आक्रोश है।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।