सिविल डिफेंस की पूरी टीम ने ईद उल अजहा की सकुशल नमाज अदा कराई

 गणेश द्विवेदी

प्रयागराज आज ईद उल अजहा बकरीद के पर्व पर प्रातः7 बजे से डिविजन चौक में सभी मस्जिदों पर नमाज अदाकराई गई विशेष तौर पर ईद गाह चौक जामा मस्जिद शिया जामा मस्जिद, बहादुर गंज,हटिया, जामा मस्जिद के सामने उप पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कमिशनर, डिप्टी कॉमिशनर, जिलाधिकारी प्रयागराज, अतिरिक्त जिलाधकारी, डिप्टी कमिश्नर, सिटी मजिस्ट्रेट, के साथ सिविल डिफेंस के उपसंचालक, चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन महेंद्र सक्सेना, रौनक गुप्ता आदि अधिकारी की मौजूदगी में वार्डनो ने पूरी तरह मुस्तैद होकर शासन प्रशासन का पूरा सहयोग किया और ईद- उल-अज़हा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न कराया ।डिविजन चौक के डिप्टी डिविजनल वार्डन मनी मेहरा,


ICO मो0 याकूब,ICO कमलेश श्रीवास्तव , प्रवीण अग्रवाल , आशीष टंडन,राकेश मेहरोत्रा वार्डनो के सहयोग के लिए उपस्थित थे।पोस्ट 2 के मो0 सरताज पोस्ट 3 के निलेश मिश्रा , सेक्टर वार्डन रजनीश गुप्ता पोस्ट 4 के अमित वर्मा , सेक्टर वार्डन मनीष कुमार। पोस्ट 5 के डिप्टी पोस्ट वार्डन संदीप मिश्रा,यथार्थ शिवपुरी, पोस्ट 9 से सेक्टर वार्डन मनोज गौड़ पोस्ट 10 के जावेद अख्तर  आदि वार्डन तत्पर्यता के साथनमाज अदा करवाने व यातायात को नियंत्रित करते हुऐ सहयोग के मध्यम से मुस्तैद रहे। डिविजन चौक बकरीद पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाओ के साथ  मोहम्मद याकुब  घटना नियंत्रण अधिकारी चौक और सभी ने सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।