भारी बारिश के चलते विद्युत व्यवस्था हुई धड़ाम

गणेश द्विवेदी

फूलपुर। फूलपुर के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश से पेड़ भी धराशाई हुए। मैलहन गांव का खंसार विद्युत उपकेंद्र बृहस्पतिवार शुक्रवार की आधी रात से बंद पड़ा है। मैलहन की एचटी लाइन पर गिरा पेड़ 16 घंटे बीत जाने पर भी हटाया नहीं जा सका। जिससे लोगों को पेयजल की घोर किल्लत झेलनी पड़ी। बता दें कि विभाग द्वारा बरसात से पहले ही ट्री कटिंग कराई जाती है। जिसका फंड सरकार के यहां से अलग एलाट किया जाता है। परंतु अब ग्रामीण क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे पूरी बरसात तक लोगों को ब्रेकडाउन का दंस झेलना पड़ेगा।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।