डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने दिव्यांगों को दी राशन गारंटी

 आसिफ रजा

आज दिनाँक 29/6/23 प्रातः 6 बजे सुरेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छेदीलाल निवासी ग्राम आबूमोहम्मदपुर बनरसी के दो पुत्र संदीप उम्र 28 व ननकू उम्र 26 जो कि 70% दिव्यांग है और अपना दैनिककार्य भी स्वयं कर पाने में असमर्थ हैं दोनों की हाइट सिर्फ 1.5 फिट है और आर्थिक तंगी में है।


इस सूचना पर सहृदय डॉ अनुराग श्रीवास्तव को उक्त लोगों से मिलने की और कुछ सहायता करने की जिज्ञासा हुई जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मां का स्वर्गवास बच्चों के जन्म के 2 वर्ष बाद ही हो गया था,पिता छेदीलाल बच्चों की देखरेख के कारण जीवनयापन हेतु कुछ कार्य भी नहीं कर पाते इसलिए बच्चों को सड़क किनारे बैठाकर गांव में लोगों की बकरियां चराते हैं और बच्चों को मार्ग में आने जाने वाले वाहन स्वामी कुछ पैसे दे देते हैं जिससे बमुश्किल जीवनयापन हो रहा है उन्हें सहयोग की आवश्यकता थी जिस पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा स्वयं उनके गांव जाकर खाद्य सामग्री(आटा, दाल, चावल,तेल,हल्दी,धनिया,मिर्च,नमक,बिस्कुट,रस्क,दालमोट)कपड़े एवं कुछ आर्थिक सहायता प्रदान कर अल्प खुशी देने का प्रयास किया गया।डॉ अनुराग ने छेदीलाल को प्रत्येक माह राशन सहायता देने के लिए आश्वस्त किया।इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान