1 ईंट 1 रूपए का पीडब्ल्यूएस शिक्षालय विश्व की अद्वितीय महाक्रांतिकारी सामाजिक शैक्षिक योजना

 एड0 आर0 के0 पाण्डेय

★ सभी दानदाता पंजीकृत सम्मानित सदस्य।

★ निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

★ श्रीराम जन्मभूमि दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था।

प्रयागराज/अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के समीप परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय विश्व की अद्वितीय महाक्रांतिकारी सामाजिक शैक्षिक योजना है जिसमें मानव मात्र की सेवा के साथ समाज में शत प्रतिशत साक्षरता व समाज कल्याण की भावना सन्निहित है।


   उपरोक्त बातें आज अयोध्या में जन सम्पर्क अभियान के दौरान बताते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर0 के0 पाण्डेय एडवोकेट ने इस शिक्षालय के विशेष तीन सूत्रीय कार्य योजना में बताया कि इस शिक्षालय निर्माण के सभी दानदाता इसके पंजीकृत सम्मानित सदस्य होंगे तथा इसमें आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव व भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।