Posts

Showing posts from August, 2025

श्री गणेश महोत्सव में भक्त लोगों ने किया रक्तदान

Image
  जहानाबाद/फतेहपुर... कस्बे में स्थित श्री राम जानकी धाम राम तलाई मंदिर में भक्त लोगों ने स्वेच्छा रक्तदान  शिविर का आयोजन किया जिसमें 47 भक्त जनों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राम तलाई मंदिर में  मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर के सहयोग से शिविर का शुभारंभ डाक्टर केस कुमार सचान व जहानाबाद थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह ने किया इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से 47 भक्त जनों ने रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाने का जज्बा दिखाया और प्रथम रक्तदाता को डॉक्टर केश कुमार सचान ने जूस पिलाया व थानाध्यक्ष जहानाबाद ने हेलमेट पहनाकर स्वागत किया । इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नव युवक जन जागरण मंच व मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर राजा अग्निहोत्री मुकेश ओमर ,आशीष अवस्थी ,अंशु पांडे ,लोकेन्द्रपटेल, संदीप तिवारी ,अमित कुमार ,दुर्गेश गुप्ता, अभय प्रताप ,अंकित शुक्ला, अंशु सचान ,अमन उत्तम ,मनीष पांडे, मयंक सचान,प्रारूप,स्वाति ओमर, अंकिता तिवारी ,अर्चना ओमर, दीपिका पांडे, विख्यात शर्मा केतन सचान, शुभम ओमर आदि 47 लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने हेतु स्वेच्छा पूर्व...

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना आचार्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कराई

Image
  जहानाबाद/फतेहपुर.... कस्बे में स्थित राम जानकी धाम ,राम तलाई मंदिर परिसर पर शोभा यात्रा के दूसरे दिन आज प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना बड़े ही धूमधाम के साथ विद्वान आचार्य ने  नवयुवक जन जागरण मंच व भक्तों के साथ मिलकर वेद मंत्रो  के बीच पूजन पाठ के साथ गणपत बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए मूर्ति की स्थापना कराई सभी भक्तों ने सिध्दीविनायक भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए आरती कर माथा टेक कर सुख समृध्दि का आशीष मांगा इसके बाद प्रसाद का वितरण किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नव युवक जन जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित प्रथम पूज्य श्री गणेश महोत्सव में बुधवार को श्री राम जानकी धाम-राम तलाई मंदिर परिसर में शुभ मुहूर्त में आचार्य पंडित संजय शुक्ला ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के जी विधि विधान से वेद मंत्रो के बीच पूजा पाठ के साथ मूर्ति की स्थापना कराई इसके बाद तमान भक्तों ने सिध्दीविनायक विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की संध्या आरती कर उनके चरणों में शीश झूकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और  प्रसाद का वितरण किया इस मौके पर पुरुष महि...

नव युवक जनजागरण मंच के तत्वावधान में निकाली गई भगवान गणेश जी की शोभायात्रा

Image
  जहानाबाद/फतेहपुर... हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेश जी की 19 वें शोभा यात्रा कस्बे के राम तलाई मंदिर (राम जानकी धाम मंदिर) परिसर से बड़े ही धूमधाम के साथ पटेल नगर ,थाना मोड़, चौक, लालूगंज बाजार से होते हुए बस स्टॉप से पुनः राम तलाई मंदिर परिसर पहुंचे ।इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में भक्त लोग व पुलिस फोर्स साथ-साथ मौजूद रहे भक्त लोग गणेश बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा में चल रहे थे। शोभा यात्रा के बाद  नवयुवक  जन जागरण मंच के राजा अग्निहोत्री, मुकेश ओमर ,पप्पू शुक्ला, शुभम ओमर,  मयंक ओमर ,लल्लू ओमर, सर्वेश सोनकर ,मुन्ना चौरसिया, अंशु पांडे, दीपू ओमर ,मोहित निगम आदि ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त को सश्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना होगी व 28 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा 29 अगस्त को भव्य रात्रिजागरण 30 अगस्त को सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारा एवं 31 अगस्त को भव्य मूर्ति विसर्जन  शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा इस शोभा यात्रा में सैकड़ो की तादाद में भक्त लोग मौजूद रहे।

*फूलमती मंदिर के पास वेश कीमती नगर पंचायत की भूमि पर कब्जा करने पर हिस्ट्रीशीटर समेत आधा दर्जन भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने लिखा मुकदमा*

Image
              *फतेहपुर की घटना से चिंतित प्रशासन ने दी कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजने का निर्देश*             जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर में ऐतिहासिक फूलमती मंदिर है जिसके आगे साढ़ रोड तक वेशकीमती आवादी जमीन खाली पड़ी हुई है जिस पर मंदिर के मेला,जवारा,रात्रि जागरण आदि धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं विगत कई माह से हिस्ट्रीशीटर/सजायाप्ता द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया था लेकिन मोहल्ले के लोगों द्वारा प्रबल विरोध के बाद निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था इसके कुछ माह के बाद हिस्टीशीटर ने एक दर्जन भू माफियाओं से साठ-गाठ कर दिनांक 28 अगस्त को सुबह 7:30 बजे जेसीबी से नीव खुदवा कर कब्जा कर रहे थे तभी मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर कब्जा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया और राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कर ईओ पंकज सिंह ने नगर पंचायत का बोर्ड लगा दिया।  फतेहपुर में इस तरह से हो रहे बवाल के बाद शासन के निर्देश पर पुलिस ने अपराध संख्या 135 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 क...

79 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिलीप कुमार स्मारक नर्सिंग कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

Image
79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिलीप कुमार स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर के परिसर में आयोजित समारोह में संस्था के चेयरमैन  डॉ.प्रदीप सचान द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर  डॉ. सारिका सचान ने देश के अमर सपूतों को नमन किया तथा नारी शक्ति की देश की रक्षा में विभिन्न रूपों में उनकी त्याग और बलिदान पर विस्तृत चर्चा की। प्राचार्य डॉ.नरेंद्र कुमार ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस की थीम " नया भारत '' के अनुरूप नए संकल्प के साथ नवीन लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया गया। नैन्सी, सृष्टि, आकृति, मिनाक्षी, रुचि,सौम्या, याशी, आर्यन, शालू, प्रक्रति आदि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत  रंगारंग भव्य देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार सिंह , मोनिका, अर्चना पटेल नीरज सचान , धर्मेंद्र कुमार, रवि करन,विपिन कुमार शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रह...

फुंका ट्रांसफार्मर बदलने के बाद नया ट्रांसफार्मर पुन:खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित लोगों में रोष व्याप्त

Image
 *विधायक ने खराब ट्रांसफार्मर भेजे जाने पर‌ विद्युत अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार*  जहानाबाद (फतेहपुर) कस्बे के लालूगंज मेला रोड स्थित 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बुधवार को दोपहर फुक गया इससे आसपास के करीब 500 घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।   क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के निर्देश के बाद जहानाबाद विद्युत केंद्र के अवर अभियंता विनोद तोमर व प्रवीण कुमार ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिए जाने के थोडी़ देर के बाद फेस डाउन होने की शिकायत पर विद्युत कर्मचारिओ ने कई बार प्रयास करने के बाद ठीक नही कर सके। जिस पर एसडीओ सुभम शर्मा अवर अभियंता विनोद तोमर प्रवीण कुमार लाइनमैन गोपी ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब है नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।                              सभासद महेश कुमार चौरसिया ने विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल से खराब ट्रांसफार्मर दिए जाने की शिकायत करने पर विधायक ने अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता को जमकर फटकार लगात...