79 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिलीप कुमार स्मारक नर्सिंग कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिलीप कुमार स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर के परिसर में आयोजित समारोह में संस्था के चेयरमैन डॉ.प्रदीप सचान द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. सारिका सचान ने देश के अमर सपूतों को नमन किया तथा नारी शक्ति की देश की रक्षा में विभिन्न रूपों में उनकी त्याग और बलिदान पर विस्तृत चर्चा की। प्राचार्य डॉ.नरेंद्र कुमार ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस की थीम " नया भारत '' के अनुरूप नए संकल्प के साथ नवीन लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया गया। नैन्सी, सृष्टि, आकृति, मिनाक्षी, रुचि,सौम्या, याशी, आर्यन, शालू, प्रक्रति आदि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग भव्य देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार सिंह , मोनिका, अर्चना पटेल नीरज सचान , धर्मेंद्र कुमार, रवि करन,विपिन कुमार शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment