नव युवक जनजागरण मंच के तत्वावधान में निकाली गई भगवान गणेश जी की शोभायात्रा
जहानाबाद/फतेहपुर... हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेश जी की 19 वें शोभा यात्रा कस्बे के राम तलाई मंदिर (राम जानकी धाम मंदिर) परिसर से बड़े ही धूमधाम के साथ पटेल नगर ,थाना मोड़, चौक, लालूगंज बाजार से होते हुए बस स्टॉप से पुनः राम तलाई मंदिर परिसर पहुंचे ।इस शोभा यात्रा में काफी संख्या में भक्त लोग व पुलिस फोर्स साथ-साथ मौजूद रहे भक्त लोग गणेश बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए शोभा यात्रा में चल रहे थे। शोभा यात्रा के बाद नवयुवक जन जागरण मंच के राजा अग्निहोत्री, मुकेश ओमर ,पप्पू शुक्ला, शुभम ओमर, मयंक ओमर ,लल्लू ओमर, सर्वेश सोनकर ,मुन्ना चौरसिया, अंशु पांडे, दीपू ओमर ,मोहित निगम आदि ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त को सश्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना होगी व 28 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा 29 अगस्त को भव्य रात्रिजागरण 30 अगस्त को सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारा एवं 31 अगस्त को भव्य मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा इस शोभा यात्रा में सैकड़ो की तादाद में भक्त लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment