प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना आचार्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कराई
जहानाबाद/फतेहपुर.... कस्बे में स्थित राम जानकी धाम ,राम तलाई मंदिर परिसर पर शोभा यात्रा के दूसरे दिन आज प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना बड़े ही धूमधाम के साथ विद्वान आचार्य ने नवयुवक जन जागरण मंच व भक्तों के साथ मिलकर वेद मंत्रो के बीच पूजन पाठ के साथ गणपत बप्पा मोरया के नारे लगाते हुए मूर्ति की स्थापना कराई सभी भक्तों ने सिध्दीविनायक भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए आरती कर माथा टेक कर सुख समृध्दि का आशीष मांगा इसके बाद प्रसाद का वितरण किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नव युवक जन जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित प्रथम पूज्य श्री गणेश महोत्सव में बुधवार को श्री राम जानकी धाम-राम तलाई मंदिर परिसर में शुभ मुहूर्त में आचार्य पंडित संजय शुक्ला ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश के जी विधि विधान से वेद मंत्रो के बीच पूजा पाठ के साथ मूर्ति की स्थापना कराई इसके बाद तमान भक्तों ने सिध्दीविनायक विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की संध्या आरती कर उनके चरणों में शीश झूकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद का वितरण किया इस मौके पर पुरुष महिलाएं व बच्चों व राजा अग्निहोत्री, लालू ओमर मुकेश ओमर ,पप्पू शुक्ला ,अंशु पांडे, शुभम ओमर , मयंक ओमर, सर्वेश सोनकर, मुन्ना चौरसिया ,दीपू ओमर, मोहित निगम आदि बहुत से भक्त लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment