*फूलमती मंदिर के पास वेश कीमती नगर पंचायत की भूमि पर कब्जा करने पर हिस्ट्रीशीटर समेत आधा दर्जन भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने लिखा मुकदमा*

             

*फतेहपुर की घटना से चिंतित प्रशासन ने दी कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजने का निर्देश*            



जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर में ऐतिहासिक फूलमती मंदिर है जिसके आगे साढ़ रोड तक वेशकीमती आवादी जमीन खाली पड़ी हुई है जिस पर मंदिर के मेला,जवारा,रात्रि जागरण आदि धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं विगत कई माह से हिस्ट्रीशीटर/सजायाप्ता द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया था लेकिन मोहल्ले के लोगों द्वारा प्रबल विरोध के बाद निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था इसके कुछ माह के बाद हिस्टीशीटर ने एक दर्जन भू माफियाओं से साठ-गाठ कर दिनांक 28 अगस्त को सुबह 7:30 बजे जेसीबी से नीव खुदवा कर कब्जा कर रहे थे तभी मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर कब्जा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया और राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कर ईओ पंकज सिंह ने नगर पंचायत का बोर्ड लगा दिया।

 फतेहपुर में इस तरह से हो रहे बवाल के बाद शासन के निर्देश पर पुलिस ने अपराध संख्या 135 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व 4 के तहत हिस्ट्रीशीटर गौसुल अमीन अंसारी व शेष सचान ललित सचान काकू अंसारी शाहिद खान कलीम अंसारी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने का निर्देश दिया। 

भाजपा नेत्री सरोज निषाद व भाजपा सभासद सर्बेश सोनकर ने शासन प्रशासन से मांग की है कि भूमाफियाओं के खिलाफ गाड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत अपनी जमीन को सुरक्षित करने के लिए शीघ्र बावन्डी वाल का निर्माण कर गेट लगाया जाए। नहीं तो इस वेश कीमती जमीन पर इसी तरह कब्जा होते रहेंगे और किसी भी समय गंभीर घटना घट सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान