फुंका ट्रांसफार्मर बदलने के बाद नया ट्रांसफार्मर पुन:खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित लोगों में रोष व्याप्त



 *विधायक ने खराब ट्रांसफार्मर भेजे जाने पर‌ विद्युत अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार*

 जहानाबाद (फतेहपुर) कस्बे के लालूगंज मेला रोड स्थित 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बुधवार को दोपहर फुक गया इससे आसपास के करीब 500 घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। 

 क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के निर्देश के बाद जहानाबाद विद्युत केंद्र के अवर अभियंता विनोद तोमर व प्रवीण कुमार ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिए जाने के थोडी़ देर के बाद फेस डाउन होने की शिकायत पर विद्युत कर्मचारिओ ने कई बार प्रयास करने के बाद ठीक नही कर सके। जिस पर एसडीओ सुभम शर्मा अवर अभियंता विनोद तोमर प्रवीण कुमार लाइनमैन गोपी ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब है नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।                             

सभासद महेश कुमार चौरसिया ने विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल से खराब ट्रांसफार्मर दिए जाने की शिकायत करने पर विधायक ने अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर फिर से लगाया जाए और खराब ट्रांसफार्मर भेजने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान