श्री गणेश महोत्सव में भक्त लोगों ने किया रक्तदान

 



जहानाबाद/फतेहपुर... कस्बे में स्थित श्री राम जानकी धाम राम तलाई मंदिर में भक्त लोगों ने स्वेच्छा रक्तदान  शिविर का आयोजन किया जिसमें 47 भक्त जनों ने स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राम तलाई मंदिर में  मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर के सहयोग से शिविर का शुभारंभ डाक्टर केस कुमार सचान व जहानाबाद थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह ने किया इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से 47 भक्त जनों ने रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाने का जज्बा दिखाया और प्रथम रक्तदाता को डॉक्टर केश कुमार सचान ने जूस पिलाया व थानाध्यक्ष जहानाबाद ने हेलमेट पहनाकर स्वागत किया ।

इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नव युवक जन जागरण मंच व मानस चैरिटेबल ब्लड बैंक कानपुर राजा अग्निहोत्री मुकेश ओमर ,आशीष अवस्थी ,अंशु पांडे ,लोकेन्द्रपटेल, संदीप तिवारी ,अमित कुमार ,दुर्गेश गुप्ता, अभय प्रताप ,अंकित शुक्ला, अंशु सचान ,अमन उत्तम ,मनीष पांडे, मयंक सचान,प्रारूप,स्वाति ओमर, अंकिता तिवारी ,अर्चना ओमर, दीपिका पांडे, विख्यात शर्मा केतन सचान, शुभम ओमर आदि 47 लोगों ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने हेतु स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान कर दूसरे लोगों को भी सीख दिया कि किसी गरीब व घायल लोगों की जान बचाने के लिए सभी भक्त जनों को रक्तदान करना चाहिए जिससे घायल व्यक्ति की समय से रक्त उपलब्ध हो और उसकी जान बच सके इस कार्यक्रम के अतिथि डॉक्टर केस कुमार सचान ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने हेलमेट प्रदान करते हुए कहा कि रक्तदान करना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य होता है जिसे समय पर घायल व्यक्तियों का इलाज व जान बच सके इस कारण सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए इस मौके पर नव युवक जनजागरण मंच से राजा अग्निहोत्री, मुकेश ओमर ,पप्पू शुक्ला ,शुभम ओमर ,मयंक ओमर, सर्वेश सोनकर ,मुन्ना चौरसिया ,अंशु पांडे ,दीपू ओमर ,मोहित निगम आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान