*पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मन की बात का 123 वां संस्सकरण कार्यकर्ताओं के साथ सुनकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।*

जहानाबाद (फतेहपुर) नगर के वार्ड न. 8 लालूगंज बूथ संख्या 172 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्सकरण कार्यकर्ताओं के साथ सुना और पूर्व केंदीय मंत्री ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विख्यात शिक्षाविद बैरिस्टर और भारतीय राजनीतिज्ञ थे उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी और उसके पहले अध्यक्ष बने। उन्होंने धारा 370 हटाने की पहल की थी लेकिन 1953 में जम्मू कश्मीर में उनकी मृत्यु हो गई। उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सामुदायिक मिलन परिसर में पेड़ लगाकर कार्यकर्ताओं के संग वृक्षारोपण किया। क्षेत्रीय लोगो की शिकायत सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। ...