विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा वॉक-ए-थॉन एवं सफाई अभियान
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बैंक स्तर पर प्लास्टिक कचरा सफाई अभियान चलाया गया है। इस उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर दिनांक 03.06.2025 को बैंक ऑफ बड़ौदा, फ़तेहपुर क्षेत्र द्वारा वॉक-ए-थॉन एवं सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने हेतु जनजागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ, टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देना था।
श्री अरबिंद कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, फतेहपुर ने इस अवसर पर कहा, "पर्यावरण संरक्षण सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी नैतिक जरूरत है। छोटे-छोटे प्रयास जैसे जल बचाना, वृक्ष लगाना और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना हमारे भविष्य को संवार सकते हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाएँ और अगली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करें। " सभी स्टाफ सदस्यों ने क्षेत्रीय प्रमुख श्री अरबिंद कुमार के नेतृत्व में कार्यालय को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री पुनीत श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण से हमें पर्यावरण को बचाना चाहिए। उक्त आयोजन में फतेहपुर बैंक ऑफ
बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, फतेहपुर एवं शहर की शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Comments
Post a Comment