क्षेत्रीय विधायक ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं अधिकारियों को निस्तारण का दिया निर्देश
जहानाबाद (फतेहपुर) रविवार को क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं और अधिकारियों को निस्तारण कर कार्यवाही का दिया निर्देश। शिकायत में पुलिस विभाग बिजली के टूटे पोलों से जगह-जगह विद्युत आपूर्ति ठप होने व बिजली विभाग द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने एव नगर पंचायत की पेयजल समस्या एवं राजस्व विभाग आदि की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान कर शीघ्र निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान महेश कुमार चौरसिया सभासद रामबली निषाद लाल सिंह सूर्यवंशी राजीव निषाद ग्राम प्रधान चंद्रशेखर प्रधान रोहित सचान पुत्तनलाल कुशवाहा कामिल खरीदी शिव सागर सोनकर शिवशंकर अभय पटेल विमलेश उत्तम गीता गुप्ता देवराती निषाद सरोज निषाद मालती वर्मा
Comments
Post a Comment