बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
जहानाबाद/फतेहपुर... रथ यात्रा केवल भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलराम, बहन सुभद्रा जी की नगर यात्रा नहीं है यह हमारे समाज की भक्ति एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है इस दिन हर गांव हर क्षेत्र और देश के कोने-कोने में श्रद्धा की लहर दौड़ जाती है और लोग भक्ति में लीन होकर रथ को खींचते हैं।
इसी प्रकार फतेहपुर जिले के कस्बा जहानाबाद में भी हर वर्ष की बात इस वर्ष भी कस्बा के मोहल्ला हनुमानगंज बजरिया में स्थापित प्राचीन भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा रमाकांत अग्निहोत्री के आवास से नगर भ्रमण के लिए सैकड़ो श्रृद्धालुओं के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई ।भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का शुभारंभ सैकड़ों भक्ति रथ की रस्सी खींचकर किया लोगों ने जगह-जगह भगवान जगन्नाथ की पुष्प वर्षा कर विधिवत पूजा पाठ किया रथ यात्रा रमाकांत अग्निहोत्री के आवास से राजभवन, ड्योढ़ी मोड, लालूगंज बाजार, बाजपेई गली, बस स्टॉप ,पानी टंकी रोड, चौक ,थाना मोड़ होते हुए पुन: देर रात हनुमानगंज बजरिया पहुंच कर समाप्त हुई जहां पर भगवान जगन्नाथ की व उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा कर प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर पूर्व विधायक आदित्य पांडे, मधुराम शरण शिवा, प्रमोद शुक्ला ,रेखा मिश्रा ,ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह ,दीपक वर्मा, हाफिज अनवारुल हक, राजा अग्निहोत्री ,पप्पू शुक्ला ,रमेश शुक्ला, शुभम ओमर ,शिव गोपाल शुक्ला, विवेक उत्तम, डॉक्टर ओमप्रकाश पाल ,शिंपू शिवहरे, सतीश गुप्ता सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
Comments
Post a Comment