नगर पंचायत व पुलिस की लापरवाही से जगह-जगह अतिक्रमणकारियो ने पैर पसारे लोगों का चलना दूभर*

 


 

जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जहानाबाद थाने से लालूगंज तिराहा मुगल मार्ग व हाईवे मार्ग में जगह-जगह पर दुकानदारों  ठेलिया खोमचा ई-रिक्शा चालको ने नाली के ऊपर पटरी तक में अतिक्रमण कर मार्ग को सकरा कर दिया है इससे आने जाने वाले राहगीरो एवं छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है इस अतिक्रमण के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है जिसके चलते कई लोग कलवित हो चुके हैं। इसी तरह से अमौली तिराहा लालूगंज तिराहा पर ई रिक्शा ठेलिया खोमचा वालों ने अतिक्रमण कम कब्जा कर लिया है इससे साप्ताहिक बाजारो के दिन घंटो जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है।        

नगर पंचायत के सभासद महेश कुमार चौरसिया आदित्य सिंह सेंगर सुरेश चंद व व्यापार मंडल की संरक्षक मोहम्मद असलम व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल ओमर आदि ने शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान