*महाविद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस*
आज दिनांक 5 जून दिन गुरुवार को स्वo दिलीप कुमार स्मारक पीजी कॉलेज कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम के स्वयंसेवकों व आचार्य गण एवं समस्त शिक्षणेत्तर एवं समस्त कर्मचारियों ने मिलकर पर्यावरण दिवस मनाया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व पर्यावरण के प्रति चिंतित है और उसे संतुलित बनाए रखने के लिए उपाय खोज रहा है डॉ विनेश कुमार सचान ने पर्यावरण पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह दिवस पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियां याद दिलाता है डॉ आफताब अहमद ने कहा हवा पानी मिट्टी पेड़ पौधे एवं जीव जन्तु मानव जीवन के आधार हैं इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य जन्तु और पौधों को संरक्षण देना और प्रकृति को हरा भरा बनाए रखना है । महाविद्यालय की प्रबंधिका ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और इसके आभूषणों को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। श्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अतुल कुमार, अजीत कुमार, नीरज सचान, दिलीप कुमार, सुरभि सचान, रवि करन, विपिन कुमार, स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने आम, अमरूद, आंवला, नीम, कटहल,शहतूत आदि किस्म के पौधों को लगाकर संपूर्ण जनमानस को प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया
Comments
Post a Comment