मेन बाजार में व्यापारियों की अतिक्रमण से आवागमन बाधित
अजय कुमार गुप्ता
कुरारा/हमीरपुर।
कस्बा कुरारा के मेन बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़क पर कब्जा कर दुकान का सामान आगे रखने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लालमन पुलिया से लेकर गुड़ मंडी होते हुए भोली रोड तक अतिक्रमण के कारण रास्ता संकरा हो गया है, जिससे दोपहिया वाहन निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम सड़क पर कारोबार कर रहे हैं।
कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और जुर्माना लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सड़क आवागमन के लिए सुगम बनी रहे।


Comments
Post a Comment