कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम
बारावफात अपडेट
राजा अवस्थी बी.टी.(बंगाल टाइगर) न्यूज
जगह जगह मोहम्मद साहब की याद में निकालें गये जुलूस ..
इसी कड़ी में कस्बा जहानाबाद से निकला जुलूस ए मोहम्मदी.
जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.
इस जुलूस में कस्बे के पूर्वचेयरमैन समाज सेवी हाफिज अनवारुल हक व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सैयद आबिद हसन रहे शामिल
.
थानाध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस पग पग पर सजग रही.
जुलूस ए मोहम्मदी मस्ज़िद पर आकर समाप्त हुआ.
थानाध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्र में मनाया गया बारावफात.
Comments
Post a Comment