कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम

 बारावफात अपडेट


राजा अवस्थी बी.टी.(बंगाल टाइगर) न्यूज 






जगह जगह मोहम्मद साहब की याद में निकालें गये जुलूस ..


इसी कड़ी में कस्बा जहानाबाद से निकला जुलूस ए मोहम्मदी.


जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.


इस जुलूस में कस्बे के पूर्वचेयरमैन समाज सेवी हाफिज अनवारुल हक व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सैयद आबिद हसन रहे शामिल

.

थानाध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में  पुलिस पग पग पर सजग रही.


जुलूस ए मोहम्मदी  मस्ज़िद पर आकर समाप्त हुआ.


थानाध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्र में मनाया गया बारावफात.

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान