पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर संघर्ष की दी चेतावनी
जी0 के0 खरे
कानपुर -सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वावधान पर आज राम नवमी के पर्व पर एसोसिएशन की विस्तार कार्य कारिणी के नये पदाधिकारियों का आज नाराम ऊ के पेंशन कार्यालय में मुख्य अतिथि,-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने भगवान राम जी को साक्षी मानकर पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई कार्यक्रम में अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने बताया कि सरकार में गठित 8 वें वेतन आयोग में अभी 2025 तक के पेंशनरों को उसका लाभ न दिये जाने से पेंशनरों में व्यापक आक्रोष व्याप्त हो गया है।
प्रान्तीय अध्यक्ष अमर नाथ यादव सरकार की इस योजना का निरन्तर विश्लेषण कर रहे हैं तथा सभी प्रदेश व्यापी पेंशनरों को लाभ दिलाने के लिए आल इंडिया पेंशन फेडरेशन से मिलकर जल्द ही प्रदेश व्यापी आन्दोलन की घोषणा करेंगे, इसके लिए आगामी 27अप्रैल को लखनऊ के दारूलशफा में प्रदेश की कार्य कारिणी की बैठक का आयोजन किया जा चुका है इसलिए कानपुर नगर के पेंशनर्स संघर्ष के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बताया कि पूर्व सरकारों की भांति अभी तक 7वें वेतन आयोगों की तरह पेंशनरों को मिल रही सुविधाओं को भी 8वें वेतन आयोग में पेंशनरों को जोड़ते हुए सभी लाभ दिया जाना चाहिए, यदि सरकार पेंशनरों को वंचित करतीं हैं तो राज्य कर्मचारी पेंशनरों के साथ आन्दोलन करेंगे तद्पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के सहयोग से पेंशनरों ने कन्याओं को देवी के रूप में पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारा कर पेंशनरों केसाथ जनमानस को प्रसाद वितरित किया, कार्यक्रम में प्रभातमिश्रा, उदय राज सिंह यादव, बी एल गुलाबिया, बेचे लाल कुशवाहा,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र कुमार मधुर, चंन्दहास सिंह चौहान एडवोकेट, कुoदीपा सोनकर,कृष्ण बहादुर सिंह, प्रेम नारायण वर्मा, सुनील सुमन,बेनी सिंह सचान, विशनू पाल, राजेश खन्ना आदि लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment