अंकुर कुमार ने रक्तदान कर बचाई प्रशांत द्विवेदी की जान
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर। गौरा देवी निवासी तेजप्रताप के पुत्र प्रशांत द्विवेदी, जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं, को खून की आवश्यकता पड़ने पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य अंकुर कुमार ने B+ पॉजिटिव – 1 यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचाई।
समिति ने रक्तदाता अंकुर कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा— “जुनून है रक्तदान का।”

Comments
Post a Comment