राठ सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोजन सामग्री छीने जाने का मामला, अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

                                        अजय कुमार गुप्ता                                    

हमीरपुर। राठ कस्बे में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान भोजन सामग्री छीने जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। शासन ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल रिपोर्ट तलब की थी।


जिला समाज कल्याण अधिकारी हिमांश अग्रवाल ने बताया कि यह घटना 25 नवंबर को राठ स्थित बीएनवी डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन की है। कार्यक्रम समाप्त होने पर जब विभागीय कर्मचारी बचे हुए खाद्य पदार्थों की पैकिंग कर रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्वों ने मौके पर पहुंचकर चिप्स और अन्य खाद्य सामग्री को छीनना शुरू कर दिया। उनकी इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सहायक विकास अधिकारी मोहित कुमार की तहरीर पर राठ कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है तथा जल्द ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के संज्ञान में आने के बाद समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने भी तत्काल रिपोर्ट तलब की थी। विभागीय रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कुछ लोग चिप्स के पैकेट लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि आयोजकों और पदाधिकारियों ने फौरन हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में कर लिया।

प्रकरण सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है तथा ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम