मिशन शक्ति के अंतर्गत बाल श्रम व बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में विकासखण्ड सुमेरपुर और तहसील मौदहा में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल श्रम एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया।
महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग और बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम ने दुकानों व प्रतिष्ठानों पर चेकिंग कर बाल श्रम कर रहे बच्चों को मुक्त कराया तथा दुकानदारों को चेतावनी दी।
इस दौरान टीम ने हेल्पलाइन 112, 1090, 1098 और 181 के बारे में जागरूकता बढ़ाई। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुपरवाइजर, थाना प्रभारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला समन्वयक एवं जेंडर विशेषज्ञ उपस्थित रहे। अधिकारियों का कहना है कि अभियान का उद्देश्य जिले को बाल श्रम और बाल विवाह मुक्त बनाना है।


Comments
Post a Comment