सपा सुप्रीमो पहुँचे खजुहा, दिवंगत लेखपाल के परिजनों से की मुलाकात
राजा अवस्थी
👉 दो लाख की आर्थिक सहायता सौंपी, एक करोड़ मुआवज़ा व सरकारी नौकरी की उठाई मांग
👉 मामले को लोकसभा में उठाने की घोषणा
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार शाम खजुहा कस्बे पहुँचे, जहाँ उन्होंने दिवंगत लेखपाल के परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में एसआईआर के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग केन्द्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है।
अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा। साथ ही, उन्होंने सरकार से एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मुद्दे को लोकसभा में मजबूती से उठाया जाएगा।
इस मौके पर सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता जगदीश उर्फ जालिम सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ नेता महेंद्र बहादुर सिंह ‘बच्चा’, पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल उर्फ दयालू गुप्ता, विपिन सिंह यादव, जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष सय्यद आबिद हसन, बीना पटेल, हेमलता पटेल सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments
Post a Comment