राजकुमार ने रक्तदान कर बचाई हसीरन बेगम की जान
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर। जिला अस्पताल में भर्ती हमीरपुर निवासी महमूद हुसैन की पत्नी हसीरन बेगम को खून की अत्यंत आवश्यकता होने पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य राजकुमार ने आगे आकर AB+ पॉजिटिव 1 यूनिट रक्तदान किया। timely रक्त उपलब्ध होने से मरीज की जान बच गई।
रक्तदान समिति ने राजकुमार के इस मानवीय कार्य के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जुनून है रक्तदान का” अभियान को ऐसे ही दानवीरों से प्रेरणा मिलती है।
.jpg)

Comments
Post a Comment