डीएम की जनसुनवाई में 89 शिकायतें प्राप्त, अधिकतर का हुआ तुरंत निस्तारण
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आम जनता की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान कुल 89 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शेष प्रकरणों के लिए डीएम ने एसडीएम, बीडीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर उन्हें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में नियमित जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
डीएम ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों पर अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें तथा समय पर आख्या प्रस्तुत करें।


Comments
Post a Comment