थरियांव–हसवा में चोरी का कहर: स्कूल से हाईवे तक चोरों का आतंक, पुलिसिंग पर उठे सवाल
राजा अवस्थी
फतेहपुर/थरियांव/हसवा। थरियांव एवं हसवा चौकी क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों दोनों ही माहौल पैदा कर दिया है। बीती रात हसवा कस्बे के कम्पोजिट विद्यालय में चोरों ने धावा बोलकर इनवर्टर, बैटरी व प्रिंटर सहित करीब 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह विद्यालय खुलने पर घटना का पता चला, तो शिक्षक और स्टाफ दहशत में आ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का औपचारिक निरीक्षण किया, मगर वारदातों की बढ़ती श्रृंखला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थरियांव में सुस्त पुलिसिंग पर स्थानीय लोगों का आक्रोश।
👉 थरियांव थाना क्षेत्र में चोरी, डकैती और डीजल चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
👉 क्षेत्र में दर्जनों पुरानी चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हुआ।
👉 चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की पकड़ बेहद कमजोर।
👉 नेशनल हाईवे स्थित राम भरोसे होटल के पास खड़े कंटेनर से 300 लीटर डीजल चोरी, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती।
👉 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराध नियंत्रण की बजाय अवैध मिट्टी खनन और ओवरलोड बालू ट्रकों की वसूली में अधिक रुचि ले रही है। यही कारण है कि क्षेत्र में लगातार अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है।



Comments
Post a Comment