अप्रेंटिसशिप मेला : राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर में 110 अभ्यर्थी चयनित
जी0 के0 खरे
कानपुर, 29 नवम्बर 2025।
राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर में शुक्रवार को अप्रेंटिसशिप मेले का सफल आयोजन हुआ। नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
मेले में टाटा मोटर्स (लखनऊ), ग्रोज इंजीनियरिंग (गुरुग्राम), वी.सी. मोटर्स (कानपुर) तथा विशाल इंडस्ट्रीज (कानपुर) प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
कार्यक्रम में लगभग 170 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 110 उम्मीदवारों का चयन (शॉर्टलिस्ट) किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में आईटीआई बिल्हौर के प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा, तथा प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिस सेल के अजय कुमार द्विवेदी, रिज़वान अहमद, विवेक शुक्ला और अमित दीक्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.jpg)

Comments
Post a Comment