*वन से लौटे श्री राम का हुआ राज्याभिषेक, रात्रि जागरण में कलाकारो ने आकर्षक मनोहारी झांकियां प्रस्तुतकर दर्शकों का मनमोह लिया।*



जहानाबाद (फतेहपुर) श्री बाल रामलीला मंडल रामगंज जहानाबाद में मंगलवार की रात राज्याभिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया देर शाम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आचार्यो ने वैदिक मंत्रोचारण व भजन पूजन के साथ कराया। 

श्री बाल रामलीला मंडल ने रावण दहन व भरत मिलाप शोभा यात्रा के बाद श्री राम का राज्याभिषेक उत्सव लीला का मंचन किया। कार्यक्रम में आचार्यो ने पूजा अर्चना कर श्री राम का राजतिलक कर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया। इसके पश्चात कानपुर के मशहूर कलाकारों ने आकर्षक मनोहारी झांकियां प्रस्तुत की झांकियां में सुदामा चरित्र राधा कृष्ण शंकर पार्वती काली द द्वारा राक्षको का वध व देश भक्ति से संबंधित आकर्षक झांकियो ने दर्शकों का मन मोह लिया।

   कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि जय सिंह सेंगर व विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी एवं मोहनीश शुक्ला ने श्री बाल रामलीला कमेटी के उत्कर्ष कार्यो के लिए कमेटी के संयोजक महेश कुमार चौरसिया सभासद, अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत, कोषाध्यक्ष अमित राजपूत, उपाध्यक्ष नवरतन सोनकर राकेश चौरसिया पुष्पेंद्र पांडे नवीन चौरसिया अरविंद गुप्ता अकाश गुप्ता एवं मंत्री अनिल राजपूत आशीष कुमार राजा सोनकर तनमय गुप्ता अरविंद ओमर अंशु गुप्ता शिवा सोनकर अजय उत्तम सरताज समर शिवम प्रजापति संजू दीपू ओमर को फूल माला व शील्ड देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम