चिकित्सकीय टीम ने निःशुल्क परामर्श देते हुए किया उपचार

 


फतेहपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई से दिनांक 3 अक्टूबर 2025 की प्रातः 11:00 बजे से स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत चिकित्सकीय टीम देवमई से ग्राम पंचायत किशनपुर कपिली पहुंचकर जरूरतमंदों का उपचार किया। 

    जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत किशनपुर कपिली के ग्राम रोशनपुर में प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा स्वास्थ्य सिविर का आयोजन हुआ। स्वास्थ शिविर में उपचार हेतु पहुंचे लगभग 250 ग्रामीणों ने जांच कराते हुए दवाएं ली, साथ ही 35 लोगों की खून जांचे हुई । 

  वहीं ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद ने बताया कि हमने अपने निजी खर्चों से पूरी ग्राम पंचायत की 37 गर्भवती महिलाओं को फलों की डलिया दी गई, जिससे उनके गर्भ में पल है बच्चे का सुरक्षित विकास हो सके। उपस्थित ब्लॉक बाल विकास अधिकारी अर्जुन सिंह व अन्य चिकित्सक और प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव राम कृपाल पाल और ग्राम पंचायत सभासदों में रामस्वरूप मास्टर, मानसिंह,सरिता देवी, उत्तेश कुमार, बालकृष्ण व ग्राम पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार सहित चिकित्सकीय टीम मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम