भरत मिलाप लीला के बाद निकाली गई शोभायात्रा। जगह-जगह पर दर्शको ने पुष्प वर्षा व फूल माला पहना कर की आरती

 


 

जहानाबाद (फतेहपुर) श्री बाल रामलीला मंडल की भरत मिलाप के बाद शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी इस दौरान भक्त जनों ने श्री राम दरबार की जगह जगह आरती कर पुष्प वर्षा की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग रामगंज बाकरगंज औरंगाबाद चौक पटेल नगर अंबेडकर नगर बस स्टॉप कछेउरा लालूगंज से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर खत्म हुई। यहां पर आरती का कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद बितरण किया गया भारत मिलाप में कानपुर के कलाकारों ने कला का मंचन कर दर्शको का मन मोह लिया।


 शोभा यात्रा देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ जुटी शोभायात्रा में राम दरबार राधा कृष्ण शंकर पार्वती दुर्गा जी गणेश जी की आकर्षक झांकियां थी जिसे लोगों ने देखकर सराहा।

 शोभा यात्रा में कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत संयोजक महेश चौरसिया सभासद अमित राजपूत नवरत्न सोनकर नवीन चौरसिया पुष्पेंद्र पांडे अरविंद गुप्ता राकेश चौरसिया आशीष कुमार अनिल राजपूत शिवा सोनकर अंशु गुप्ता विजय चौरसिया राजा सोनकर अजय उत्तम आदि लोग रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम