सत्य की विजय पताका के साथ रावण का पुतला धू धू कर जला मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा
जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद नगर के मोहल्ला रामगंज में आयोजित की बाल रामलीला मंडल द्वारा रावण दहन कार्यक्रम में कल बरसात के बावजूद सामुदायिक मिलन केंद्र परिसर में अहंकारी रावण के पुतले का दहन हुआ जिसमे रंग-बिरंगी जोरदार आतिशबाजी हुई इसके बाद पूरा मैदान जय श्री राम के नारो से गूंज उठा रामलीला में रावण वध की शुरुआत रावण के अपने पुत्र पाताल लोक के राजा अहिरावण के बुलाने से शुरू हुई भाई कुंभकरण मेघनाथ की तरह उसने भी रावण को प्रभु श्री राम से बैर न करने की सलाह दी इसके बावजूद न मानने पर सभी को श्री राम के बाणों से धराशाई होना पड़ा इसके बाद रावण युद्ध के मैदान में उतरा और राम रावण में भीषण युद्ध के बाद विभीषण द्वारा बताए गए नाभि पर बाण लगते ही राम का वध हो गया इसके बाद रावण का पुतला के पुतला धू धू कर जलने लगा मैदान में रंग बिरंगी जोरदार आतिशबाजी के बाद पूरा मैदान जय श्री राम की नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंती देवी वर्मा एवं कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत संयोजक/ सभासद महेश कुमार चौरसिया कोषाध्यक्ष अमित कुमार राजपूत उपाध्यक्ष नवरतन सोनकर राकेश चौरसिया पुष्पेंद्र पांडे नवीन चौरसिया मंत्री अमित राजपूत राजा सोनकर आशीष कुमार अजय उत्तम अरविंद गुप्ता विजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंती देवी वर्मा एवं कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत संयोजक/ सभासद महेश कुमार चौरसिया कोषाध्यक्ष अमित कुमार राजपूत उपाध्यक्ष नवरतन सोनकर राकेश चौरसिया पुष्पेंद्र पांडे नवीन चौरसिया मंत्री अमित राजपूत राजा सोनकर आशीष कुमार अजय उत्तम अरविंद गुप्ता विजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment