Posts

Showing posts from October, 2025

*वन से लौटे श्री राम का हुआ राज्याभिषेक, रात्रि जागरण में कलाकारो ने आकर्षक मनोहारी झांकियां प्रस्तुतकर दर्शकों का मनमोह लिया।*

Image
जहानाबाद (फतेहपुर) श्री बाल रामलीला मंडल रामगंज जहानाबाद में मंगलवार की रात राज्याभिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया देर शाम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आचार्यो ने वैदिक मंत्रोचारण व भजन पूजन के साथ कराया।  श्री बाल रामलीला मंडल ने रावण दहन व भरत मिलाप शोभा यात्रा के बाद श्री राम का राज्याभिषेक उत्सव लीला का मंचन किया। कार्यक्रम में आचार्यो ने पूजा अर्चना कर श्री राम का राजतिलक कर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया। इसके पश्चात कानपुर के मशहूर कलाकारों ने आकर्षक मनोहारी झांकियां प्रस्तुत की झांकियां में सुदामा चरित्र राधा कृष्ण शंकर पार्वती काली द द्वारा राक्षको का वध व देश भक्ति से संबंधित आकर्षक झांकियो ने दर्शकों का मन मोह लिया।    कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि जय सिंह सेंगर व विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी एवं मोहनीश शुक्ला ने श्री बाल रामलीला कमेटी के उत्कर्ष कार्यो के लिए कमेटी के संयोजक महेश कुमार चौरसिया सभासद, अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत, कोषाध्यक्ष अमित राजपूत, उपाध्यक्ष नवरतन सोनकर राकेश चौरसिया पुष्पेंद्र पांडे नवीन चौरसिया अरविंद गुप्ता अकाश गुप्ता एवं मंत्री अनिल...

भरत मिलाप लीला के बाद निकाली गई शोभायात्रा। जगह-जगह पर दर्शको ने पुष्प वर्षा व फूल माला पहना कर की आरती

Image
    जहानाबाद (फतेहपुर) श्री बाल रामलीला मंडल की भरत मिलाप के बाद शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी इस दौरान भक्त जनों ने श्री राम दरबार की जगह जगह आरती कर पुष्प वर्षा की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग रामगंज बाकरगंज औरंगाबाद चौक पटेल नगर अंबेडकर नगर बस स्टॉप कछेउरा लालूगंज से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर खत्म हुई। यहां पर आरती का कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद बितरण किया गया भारत मिलाप में कानपुर के कलाकारों ने कला का मंचन कर दर्शको का मन मोह लिया।  शोभा यात्रा देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ जुटी शोभायात्रा में राम दरबार राधा कृष्ण शंकर पार्वती दुर्गा जी गणेश जी की आकर्षक झांकियां थी जिसे लोगों ने देखकर सराहा।  शोभा यात्रा में कमेटी के अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत संयोजक महेश चौरसिया सभासद अमित राजपूत नवरत्न सोनकर नवीन चौरसिया पुष्पेंद्र पांडे अरविंद गुप्ता राकेश चौरसिया आशीष कुमार अनिल राजपूत शिवा सोनकर अंशु गुप्ता विजय चौरसिया राजा सोनकर अजय उत्तम आदि लोग रहे।

चिकित्सकीय टीम ने निःशुल्क परामर्श देते हुए किया उपचार

Image
  फतेहपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई से दिनांक 3 अक्टूबर 2025 की प्रातः 11:00 बजे से स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत चिकित्सकीय टीम देवमई से ग्राम पंचायत किशनपुर कपिली पहुंचकर जरूरतमंदों का उपचार किया।      जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत किशनपुर कपिली के ग्राम रोशनपुर में प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा स्वास्थ्य सिविर का आयोजन हुआ। स्वास्थ शिविर में उपचार हेतु पहुंचे लगभग 250 ग्रामीणों ने जांच कराते हुए दवाएं ली, साथ ही 35 लोगों की खून जांचे हुई ।    वहीं ग्राम प्रधान चंद्रशेखर निषाद ने बताया कि हमने अपने निजी खर्चों से पूरी ग्राम पंचायत की 37 गर्भवती महिलाओं को फलों की डलिया दी गई, जिससे उनके गर्भ में पल है बच्चे का सुरक्षित विकास हो सके। उपस्थित ब्लॉक बाल विकास अधिकारी अर्जुन सिंह व अन्य चिकित्सक और प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव राम कृपाल पाल और ग्राम पंचायत सभासदों में रामस्वरूप मास्टर, मानसिंह,सरिता देवी, उत्तेश कुमार, बालकृष्ण व ग्राम पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार सहित चिकित्सकीय टीम मौके पर मौजूद रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा में हिंदी माह समापन समारोह हुआ आयोजित*

Image
  -- हिंदी साहित्यकार का हुआ सम्मान  फतेहपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय फ़तेहपुर द्वारा हिंदी माह समापन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार शैलेंद्र कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।               इस अवसर पर अरबिंद कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे जन-जन की भाषा बताया और इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने बैंक के डिजिटल उत्पादों में भारतीय भाषाओं का लाभ लेते हुए अधिकतम ग्राहकों को जोड़ने पर बल दिया।        मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि "हमें हिंदी के साथ-साथ अन्य बोलियों को भी साथ लेकर चलना होगा तभी हिंदी का वास्तवविक विकास हो सकता है।" उन्होने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हिंदी के उन्नयन में किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना में छंद कहा- "हों ग्राहक संतुष्ट सब, यही बनाकर ध्येय। बैंक बड़ौदा पा रहा, बीच सभी के श्रेय ।। बैंक बड़ौदा कर रहा,...

सत्य की विजय पताका के साथ रावण का पुतला धू धू कर जला मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा

Image
जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद नगर के मोहल्ला रामगंज में आयोजित की बाल रामलीला मंडल द्वारा रावण दहन कार्यक्रम में कल बरसात के बावजूद सामुदायिक मिलन केंद्र परिसर में अहंकारी रावण के पुतले का दहन हुआ जिसमे रंग-बिरंगी जोरदार आतिशबाजी हुई इसके बाद पूरा मैदान जय श्री राम के नारो से गूंज उठा रामलीला में रावण वध की शुरुआत रावण के अपने पुत्र पाताल लोक के राजा अहिरावण के बुलाने से शुरू हुई भाई कुंभकरण मेघनाथ की तरह उसने भी रावण को प्रभु श्री राम से बैर न करने की सलाह दी इसके बावजूद न मानने पर सभी को श्री राम के बाणों से धराशाई होना पड़ा इसके बाद रावण युद्ध के मैदान में उतरा और राम रावण में भीषण युद्ध के बाद विभीषण द्वारा बताए गए नाभि पर बाण लगते ही राम का वध हो गया इसके बाद रावण का पुतला के पुतला धू धू कर जलने लगा मैदान में रंग बिरंगी जोरदार आतिशबाजी के बाद पूरा मैदान जय श्री राम की नारों से गूंज उठा।                                             कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंती देवी वर...