बाढ़ पीड़ितों को विधायक ने बांटी राहत सामग्री
फतेहपुर । बिंदकी तहसील के आशापुर ग्राम पंचायत भवन में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने करीब 200 पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। विधायक ने आश्वस्त किया कि बाढ़ प्रभावितों और गरीब परिवारों की मदद के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है तथा किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण और आपदा राहत कार्यों के लिए सदैव तत्पर है। राहत वितरण कार्यक्रम में सेक्टर अध्यक्ष गंगचौली अरविंद कुमार पांडेय, सेक्टर अध्यक्ष बलबीर सिंह, संतोष गुप्ता, पूर्व मंडल महामंत्री भारत सिंह चौहान, रामकुमार सिंह फौजी और नरसिंह बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुनीं और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
Comments
Post a Comment