*विधायक ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं*

 


 *पीड़िता के परिजनों ने विधायक से न्याय दिलाने व ईलाज कराये जाने की मांग* 

 जहानाबाद (फतेहपुर) क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने जहानाबाद के सामुदायिक मिलन केंद्र में जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया।

 क्षेत्रीय विधायक को रानी सोनकर सुधा  सुमन प्रीति राम खेलावन व सुमित सोनकर के साथ अंकिता सोनकर ने बताया कि मेरी मां गीता देवी पत्नी मनोज सोनकर को 25 अगस्त 2025 को मोहल्ले के आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारा पीटा था जिस पर जहानाबाद सीएससी ने रिफर कर हैलेट अस्पताल भेज दिया था जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है लेकिन आज डॉक्टर ने मेरी मां को जबरन छुटृटी देकर कहा है कि घर ले जाये जब कि मेरी मां की हालत बहुत गंभीर है और मेरी मां जब तक ठीक ना हो जाए उनका समुचित इलाज कराया जाए। और दोषी जनों को जेल भेजा जाए जो बराबर समझौता न करने पर जान माल की धमकी दे रहे हैं। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने हैलेट के चिकित्सा अधीक्षक को फोन कर तत्काल पुन: गीता देवी को एडमिट कर उनका समुचित इलाज कराये जाने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय विधायक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी और परिजन को इलाज हेतु आर्थिक मदद भी दी। 

इस दौरान महेश कुमार चौरसिया सभासद रामबली निषाद मृत्युंजय सिंह रामकरण सिंह मंडल उपाध्यक्ष अभय सिंह रोहित सचान शिव बहादुर दीपू पटेल अनिल श्रीवास्तव कमलेश उत्तम आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान