*क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री की पहल पर फतेहपुर डिपो ने चलाई फतेहपुर जहानाबाद हमीरपुर बस लोगों ने खुशी जताई।*



जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद से प्रातः 6:20 बजे फतेहपुर डिपो की बस परास बरीपाल अनूपुर मोड़ होते हुए हमीरपुर पहुंचेगी प्रात:9 बजे हमीरपुर से जहानाबाद और जहानाबाद से प्रात:10:00 बजे फतेहपुर को प्रस्थान करेंगी जो दोपहर 2:15 बजे फतेहपुर से जहानाबाद होते हुये हमीरपुर से वापस जहानाबाद में रात्रि विश्राम करेंगी।इससे लोगो मे खुशी की लहर है।

 जनमानस की मांगपर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल व पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी के पहल पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बस चलाई जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये 

उदय नारायण एडवोकेट सभासद महेश कुमार चौरसिया  रामबली निषाद आदित्य सिंह सेंगर सभासद शिवकुमार त्रिवेदी सतीश सैनी शिवसागर सोनकर आदि ने स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान