बाबा साहब के सपनों को पूरा करेगी भारतीय जनता पार्टी - जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान
गणेश प्रसाद द्विवेदी
प्रयागराज। सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर विविध प्रकार के आयोजन किए गए जहां पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। भाजपा गंगा पार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नवाबगंज क्षेत्र के बरी बोझ स्थित बूथ नंबर 224 225 में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को साकार करने का काम एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही करेगी जो वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में दिखाई दे रहा है। हम सभी लोगों को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलने की जरूरत है खासकर युवा पीढ़ी के लोग बाबा साहब के विचारों के अनुसार चलकर आगे बढ़ने का काम करें।
मुख्य रूप से श्याम सुंदर द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष नवाबगंज सुरेश पटेल,संगीता पटेल, उर्मिला शुक्ला,राजू पाल, गुड्डू राजा अजय सोनी,विनोद ओझा,महेंद्र पांडे, धीरेन्द्र मिश्रा,संजीव सिंह,अस्तित्व सिंह, प्रधान शमशेर पटेल, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली, आयुष जयसवाल, धर्मेन्द्र सरोज, विजय सरोज, इंद्रपाल सरोज, उमेश गौतम, राजू सोनकर, श्याम पासी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment