विधायक फूलपुर ने डॉ भीमराव अंबेडकर की134वीं जयंती मनाई।
गणेश प्रसाद द्विवेदी
बहादुरपुर। सोमवार को ग्रामसभा कटियारी चकिया, रमईपुर में विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने केक काटकर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती मनाई इस अवसर पर विधायक दीपक ने बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया । उन्होंने कहा बाबा साहब एक महान समाज सुधारक थे भारत रत्न संविधान शिल्पी बाबा साहब ने अपना जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता अरुण मिश्रा पिंटू, राकेश,रोहित,रवि, विकास पंकज शनि, भूपेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे इसी प्रकार विधायक दीपक पटेल ने फूलपुर के बाबू गंज बाजार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई इस अवसर पर विधायक ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किया विधायक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया बाबा साहब देश के सभी वर्गों के विकास के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता अरुण मिश्रा पिंटू नेता आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment