रामलीला में धनुष यज्ञ का किया गया मंचन
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर (मुस्करा) भरखरी में जवारा मेला के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रामलीला का भव्य अयोजन किया गया। धनुष यज्ञ रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ एकत्रित हुई। जिसका शुभारंभ यज्ञ किशोर द्विवेदी ने भगवान राम व लक्ष्मण की आरती कर किया। धनुष टूटने के बाद लक्ष्मण परशुराम के बीच हुए तीखे संवाद को दर्शकों ने सुबह 10 बजे तक सुना।रामलीला में पहले दिन रामजन्म, ताड़का वध तक की लीला का मंचन किया गया। दूसरे दिन रात्रि में सीता स्वयंवर व धनुषयज्ञ का आयोजन किया गया। परशुराम की भूमिका मे डाॅ0 सर्वेश द्विवेदी व लक्ष्मण की भूमिका मे प्रदीप पाण्डेय रहे। प्रदेश स्तरीय रामलीला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।इस मौके पर देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, हरीश पालीवाल, द्रगपाल यादव, हरिमाधव मिश्र,अवनीश पाण्डेय,अभिनय सिंह राठौर, पुष्पेंद्र यादव,अवधेश पाठक,सुनील द्विवेदी,धीरेंद्र यादव,सत्य प्रकाश पाठक, ध्रुव सिंह परिहार,रामजी पाठक,संदीप दुबे, शैलेन्द्र द्विवेदी, तेजप्रताप यादव,आकाश यादव,अरविन्द अनुरागी, प्रधान प्रतिनिधि चतुर्भुज प्रजापति सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment