भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर नगर राठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बजरंग शाखा का पथ संचलन कार्यक्रम नगर में मनाया गया ।
अजय कुमार गुप्ता
भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर नगर राठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बजरंग शाखा का पथ संचलन कार्यक्रम नगर में मनाया गया । पथ संचलन में बजरंग शाखा के सभी अनुशासित , कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित स्वयंसेवको के द्वारा सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज राठ से संचलन प्रारंभ करते हुए पड़ाव, कोट बाजार, पुरानी तहसील नगायच चौराहा और बजरिया होते हुए पुनः सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज राठ में संचलन का समापन हुआ। संचलन उपक्रमशील , आदर्श व गुणवत्ता परक रहा। संचलन के दौरान नगर में जगह-जगह जनप्रतिनिधियों , समाज के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों व समाजसेवियों के द्वारा सभी स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला हमीरपुर के यशस्वी जिला प्रचारक धनंजय रहे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान सभी स्वयंसेवकों से संघ कार्य को सभी खंडों, नगरों , बस्तियों व मंडलों में पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा शताब्दी वर्ष के दौरान किए जाने वाले आगामी संघ कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने संघ द्वारा संपूर्ण हिंदू समाज में पंच परिवर्तन अर्थात सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, स्व का भाव व नागरिक कर्तव्य के महत्व बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख सोमेंद्र रहे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग सेवा प्रमुख मातादीन जी, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ब्रजकिशोर जी, जिला संपर्क प्रमुख राज किशोर , जिला सह सेवा प्रमुख श्रीमान विष्णु , जिला बाल कार्य प्रमुख श्रीमान अनुज , नगर प्रचारक रुपक , नगर संघ चालक शिवराम , सह नगर संघचालक मुरलीधर , नगर कार्यवाह प्रदीप, सह नगर कार्यवाह कुलदीप , नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख जयवीर , सह नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख , सुरेश , नगर घोष प्रमुख महेंद्र आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment