दो दिन पहले हुई बारिश के बाद भी अण्डर पासिंग ब्रिज में भरा पानी

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर।बीते शनिवार की तड़के हुई तेज आंधी के साथ बारिश के कारण जहां किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है तो वहीं रेलवे अण्डर पासिंग ब्रिज में पानी भरा होने के कारण आमजन को खासी परेशानी हो रही है।

    कोतवाली क्षेत्र के बड़ी आबादी वाले गांव अरतरा जाने के लिए रेलवे द्वारा रेलवे फाटक हटाकर अण्डर पासिंग ब्रिज का निर्माण किया गया था लेकिन जब से यह ब्रिज बने हैं तब से इनमें पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हल्की बारिश में भी स्वीमिंग पूल बन जाते हैं।ऐसे ही शनिवार तड़के हुई बेमौसम बारिश के दो दिन बाद भी इस अण्डर पास से पानी नहीं निकाला गया है जबकि इस सड़क से अरतरा, परछछ सहित लगभग आधा दर्जन गांवों के साथ किसानों की आवाजाही होती है जिसके चलते आमजन को खासी परेशानी हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान