महिला ने दर्ज कराया रंगदारी मांगने और परेशान करने का मामला
अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे की एक महिला ने एक युवक के खिलाफ आते-जाते समय पीछा करने,भद्दे कमेंट करने तथा अश्लील बातें करने, पति की हत्या की धमकी देकर 20 हजार रुपए वसूलने तथा प्रतिमाह 15 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल की निवासी पुष्पा पत्नी मुन्ना विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पैलानी मार्ग निवासी वीरू गुप्ता उर्फ वीरु जाली ने उसका बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। जब भी वह बाहर आती जाती है तो वह पीछा करके भद्दे कमेंट्स कर अश्लील बातें करता है। पति की हत्या का भय दिखाकर 20 हजार रुपए ले चुका है। 15 हजार प्रतिमाह गुंडा टैक्स मांग रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(5), 352, 75(3) 78(2) में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
Comments
Post a Comment