अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर पेंशनर्स ने 22अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन
जी0 के0 खरे
कानपुर - आज सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वावधान में देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव राम अम्बेडकर का जन्मदिवस पर माल्यार्पण कर पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग में सम्मिलित न कर उसके लाभ से वंचित किये जाने से आक्रोषित पेंशनर्स ने प्रदेश के आवाहन पर आगामी 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर विशाल धरना प्रर्दशन कर प्रधानमंत्री/मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देंगे, कार्यक्रम में पधारे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा को संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन, जल कल विभाग के अध्यक्ष सुनील सुमन ने संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का चित्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पेंशन फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी ने बताया कि केंद्रीय पेंशनरों के साथ आन्दोलन में सहभागिता कर सरकार को चेतावनी देकर आखरी सांस तक संघर्ष करने का आवाहन किया जाएगा , अध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं परिषद के मंत्री उदयराज सिह ने पेंशनर्स के साथ क़दम से क़दम मिलाकर संघर्ष करने की घोषणा किया, सभा में, प्रभात मिश्रा, उदय राज सिंह यादव,, बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा आनन्द अवस्थी ,ए के निगम, कृष्ण बहादुर सिंह, सुशील सागर , सनी, संन्दीप, श्रीमती स्नेहलता लाल, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, चन्द्र हाससिंह चौहान एडवोकेट,, चन्द्र पाल, विशनू पाल, मनमोहन झा,ओम नारायण वीरेंद्र सिंह वर्मा आदि सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment