एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में डॉ0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में डॉ0 अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। माल्यार्पण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में, उनके राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग-समता, न्याय, बंधुत्व और संविधान में विश्वास-को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायत, CFO फायर सर्विसेज, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हमीरपुर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment