*प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन 15अप्रैल को।
जी0 के0 खरे
कानपुर, दिनांक 15 अप्रैल 2025 को राजकीय आई टी आई पाण्डु नगर, कानपुर में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कानपुर नगर व अन्य प्रदेशों से रेनू ब्रॉडबैंड, लोहिया कॉरपोरेशन, टी0 टी0 एल , लिवको सोल्यूशन प्रा0. लि0. जी0 एम0 पी0 टेक प्रा0. लिमिटेड, मदरसन मेट ऑटोमोटिव, कृष्णा मारुति, सन वैक्यूम आदि मुख्य रूप से तथा अन्य कंपनिया भी प्रशिक्षार्थियों को अप्रेंटिसशिप देने हेतु प्रतिभाग करेगी। जिसमें 10th,12th, आई0 टी0 आई0, डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार द्वारा चुना जाएगा तथा अप्रेंटिसशिप के दौरान स्टाइपेंड के तौर पर लगभग 7700/-रु से 21,500/रु तक के मानदेय हेतु चयनित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ अपना बायोडाटा अवश्य लाएं। मेला प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक चलेगा।
Very good sir ji
ReplyDelete