*भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई*
*जहानाबाद में जल्द मूर्ति स्थापित कर बनाया जाएगा अंबेडकर पार्क*
जहानाबाद (फतेहपुर) मोहल्ला अंबेडकर नगर एवं ग्राम कलाना में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 135 वी जयंती पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाई गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक थे डॉ आंबेडकर के समावेशी भारत के सपने को मोदी सरकार साकार कर रही है बाबा साहब की विरासत को सम्मान देने के लिए पांच पवित्र स्थलों पर पंचतीर्थ का विकास किया गया है।जन्मभूमि (महू मध्य प्रदेश) शिक्षा भूमि (लंदन) दीक्षाभूमि (नागपुर) महापरिनिर्वाण भूमि (दिल्ली) चैत्य भूमि (मुंबई) का ऐतिहासिक विकास कराया गया है। उन्होंने कहा की पीएम आवास योजना के तहत एससी एसटी लाभार्थियों के लिए डेढ़ करोड़ पक्के मकान बनाए गए हैं। 3.4 करोड़ शौचालय के निर्माण से स्वच्छता और सम्मान सुनिश्चित हुआ है। उज्जवला योजना के तहत स्वच्छ रसोई गैस से 3 करोड़ से भी अधिक परिवार सशक्त हुए हैं। जन जीवन मिशन के तहत 3 करोड़ से अधिक पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत प्रति वर्ष 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। एससी-एसटी पर अत्याचार रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14566 जारी किया गया है।उन्होने कहा कि आज 135 वी जयंती पर बाबा साहब को राष्ट्र श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
नगर वासिओ की मांग पर उन्होने आश्वस्त किया कि जहानाबाद मे जल्द ही भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति स्थापित कराकर पार्क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने ग्राम कलाना में प्रधान द्वारा कराए जा रहे अंबेडकर पार्क को शीघ्र पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान बैजनाथ वर्मा दीपक बर्मा नितिन ओमर महेश कुमार चौरसिया सभासद राजेंद्र निषाद राजीव निषाद प्रधान रामबली निषाद राम सजीवन गौड़ शिवम निषाद देवनारायण मधुकर कमलेश कुमार गौतम शिवसागर सोनकर देवरती निषाद मालती वर्मा शांति वर्मा कामिनी सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment